सिक्किम के बाद हैदराबाद में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, कुछ दिन पहले राजस्थान और लद्दाख में भी आया था

सोमवार सुबह 5 बजे दक्षिण हैदराबाद में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इससे पहले रविवार रात पूर्वी सिक्किम में भूकंप के झटके आए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2021 2:24 AM IST

हैदराबाद. यहां के दक्षिणी इलाके में सोमवार सुबह 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इससे पहले रविवार रात करीब 8 बजकर 39 मिनट पर पूर्वी सिक्किम में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दोनों ही जगहों पर किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं नहीं है।

pic.twitter.com/fPpBpjGPEg

21 जुलाई को राजस्थान और लद्दाख में सुबह भूकंप आया था
21 जुलाई को राजस्थान के बीकानेर में सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी। लेह-लद्दाख में भी इसी दिन सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 20 जुलाई की रात में मेघालय में झटके महसूस किए गए थे।

Share this article
click me!