सिक्किम के बाद हैदराबाद में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, कुछ दिन पहले राजस्थान और लद्दाख में भी आया था

Published : Jul 26, 2021, 07:54 AM IST
सिक्किम के बाद हैदराबाद में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, कुछ दिन पहले राजस्थान और लद्दाख में भी आया था

सार

सोमवार सुबह 5 बजे दक्षिण हैदराबाद में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इससे पहले रविवार रात पूर्वी सिक्किम में भूकंप के झटके आए थे।

हैदराबाद. यहां के दक्षिणी इलाके में सोमवार सुबह 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इससे पहले रविवार रात करीब 8 बजकर 39 मिनट पर पूर्वी सिक्किम में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दोनों ही जगहों पर किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं नहीं है।

pic.twitter.com/fPpBpjGPEg

21 जुलाई को राजस्थान और लद्दाख में सुबह भूकंप आया था
21 जुलाई को राजस्थान के बीकानेर में सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी। लेह-लद्दाख में भी इसी दिन सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 20 जुलाई की रात में मेघालय में झटके महसूस किए गए थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम