दिल्ली में एक महीने के अंदर तीसरी बार भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.3 मापी गई

Published : Dec 25, 2020, 07:29 AM IST
दिल्ली में एक महीने के अंदर तीसरी बार भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.3 मापी गई

सार

दिल्ली में सुबह 2.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता  2.3 रही. सामने आ रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 2 मिनट पर झटकों को महसूस किया गया है। अभी किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

नई दिल्ली. दिल्ली में सुबह 2.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता  2.3 रही. सामने आ रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 2 मिनट पर झटकों को महसूस किया गया है। अभी किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। 

हफ्तेभर में भूकंप का दूसरा झटका
17 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर की कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। 

2 दिसंबर को भी दिल्ली एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए थे। हालांकि उस वक्त तीव्रता 2.8 थी। उस वक्त भूकंप का केंद्र गाजियाबाद था। अप्रैल के बाद से दिल्ली एनसीआर में 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। सभी का केंद्र दिल्ली के आसपास रहा। 

दिल्ली-एनसीआर में कब-कब आया भूकंप?
1- 8 जून : दिल्ली में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी।
2- 3 जून : नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। 
3- 28 मई : दिल्ली में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.5 थी।
4- 29 मई : दिल्ली और इसे सटे कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।
5- 15 मई : 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। 
6- 10 मई : दोपहर करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी।
7- 13 अप्रैल : भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था।
8- 12 अप्रैल : रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!