असम, बिहार, बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, पीएम ने मुख्यमंत्रियों से ली जानकारी

Published : Apr 05, 2021, 09:18 PM ISTUpdated : Apr 05, 2021, 10:28 PM IST
असम, बिहार, बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, पीएम ने मुख्यमंत्रियों से ली जानकारी

सार

असम, बिहार और बंगाल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि झटके काफी हल्के थे। वहीं, सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर रात 8.49 बजे 5.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। 

नई दिल्ली. असम, बिहार और बंगाल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि झटके काफी हल्के थे। वहीं, सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर रात 8.49 बजे 5.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। 

पीएम ने मुख्यमंत्रियों से की बात
समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने भूकंप प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात भी की। वे असम, बिहार और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से बात भी कर चुके हैं। 
 

 

 

 भूकंप का केंद्र सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 25 किमी पूर्व और उत्तर पूर्व की तरफ जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

 

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम