जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, श्रीनगर में कांपी धरती, 3.6 रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि महसूस किये गये भूकंप के झटके मध्यम तीव्रता के ही थे। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल (Richter Scale) पैमाने पर 3.6 थी। 

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि महसूस किये गये भूकंप के झटके मध्यम तीव्रता के ही थे। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल (Richter Scale) पैमाने पर 3.6 थी। रात 9 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप का प्रभाव श्रीनगर तक ही रहा। इस बात की जानकारी यूरोपियन मेडिटेरेनियन सेस्मोलॉजिकल सेंटर ने दी।

गौरतलब है कि पूरा ही जम्मू-कश्मीर हाई रिस्क भूकंप जोन में आता है। ऐसे में यहां तीव्र भूकंप का डर बना रहता है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के कुछ केंद्रीय भाग तो वेरी हाई रिस्क भूकंप जोन में भी आते हैं। जहां पर बहुत अधिक तीव्रता के भूकंप आने का डर होता है। जम्मू-कश्मीर ऐसी भौगोलिक स्थिति भी है, जहां अक्सर ही भूकंप आते रहते हैं।

Latest Videos

श्रीनगर तक ही रहा भूकंप का प्रभाव 
जम्मू कश्मीर में आए भूकंप का प्रभाव सिर्फ श्रीनगर तक ही सीमित रहा। मध्यम तीव्रता के इस भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन भूकंप से लोगों में डर जरूर बना रहा। हांलाकि महज चंद मिनटों के बाद ही भूकंप का प्रभाव समाप्त होते ही जनजीवन सामान्य हो गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun