जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, श्रीनगर में कांपी धरती, 3.6 रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि महसूस किये गये भूकंप के झटके मध्यम तीव्रता के ही थे। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल (Richter Scale) पैमाने पर 3.6 थी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 5:55 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि महसूस किये गये भूकंप के झटके मध्यम तीव्रता के ही थे। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल (Richter Scale) पैमाने पर 3.6 थी। रात 9 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप का प्रभाव श्रीनगर तक ही रहा। इस बात की जानकारी यूरोपियन मेडिटेरेनियन सेस्मोलॉजिकल सेंटर ने दी।

गौरतलब है कि पूरा ही जम्मू-कश्मीर हाई रिस्क भूकंप जोन में आता है। ऐसे में यहां तीव्र भूकंप का डर बना रहता है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के कुछ केंद्रीय भाग तो वेरी हाई रिस्क भूकंप जोन में भी आते हैं। जहां पर बहुत अधिक तीव्रता के भूकंप आने का डर होता है। जम्मू-कश्मीर ऐसी भौगोलिक स्थिति भी है, जहां अक्सर ही भूकंप आते रहते हैं।

Latest Videos

श्रीनगर तक ही रहा भूकंप का प्रभाव 
जम्मू कश्मीर में आए भूकंप का प्रभाव सिर्फ श्रीनगर तक ही सीमित रहा। मध्यम तीव्रता के इस भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन भूकंप से लोगों में डर जरूर बना रहा। हांलाकि महज चंद मिनटों के बाद ही भूकंप का प्रभाव समाप्त होते ही जनजीवन सामान्य हो गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!