केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गुजरात में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। सेंटर ने बताया कि इसका केंद्र पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण-पूर्व में 143 किमी पर था। वहीं गुजरात के भरूच में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 रही।
पोर्ट ब्लेयर/गांधीनगर. केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गुजरात में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। सेंटर ने बताया कि इसका केंद्र पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण-पूर्व में 143 किमी पर था। वहीं गुजरात के भरूच में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। हालांकि दोनों जगहों पर अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।