दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान चौथी बार भूकंप के झटके, 11. 28 बजे 2.2 तीव्रता मापी गई

Published : May 15, 2020, 12:32 PM ISTUpdated : May 15, 2020, 12:35 PM IST
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान चौथी बार भूकंप के झटके, 11. 28 बजे 2.2 तीव्रता मापी गई

सार

नई दिल्ली के उत्तर पश्चिम में आज सुबह 11.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले रविवार को दोपहर करीब 1:55 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नई दिल्ली. नई दिल्ली के उत्तर पश्चिम में आज सुबह 11.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले रविवार को दोपहर करीब 1:55 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

रविवार को 3.5 तीव्रता का भूकंप था
कोरोना वायरस के कहर के बीच रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। यह तीसरी बार था लॉकडाउन में दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र गाजियाबाद बताया गया था। इससे पहले दिल्ली में 12-13 अप्रैल को भी झटके महसूस किए गए थे।

24 घंटे में दो बार आया था भूकंप
इससे पहले लॉकडाउन में 12-13 अप्रैल को 24 घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही थे। भूकंप के झटके इतने हल्के थे कि ज्यादातर लोगों को इसका अहसास भी नहीं हुआ।

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...