मणिपुर: उखरूल जिले में 3.6 भूकंप के झटके, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

Published : Jun 20, 2021, 07:36 AM ISTUpdated : Jun 20, 2021, 07:37 AM IST
मणिपुर: उखरूल जिले में 3.6 भूकंप के झटके, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

सार

भूकंप शिरुई से 20 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 1:22 बजे 30 किलोमीटर की गहराई पर आया। घटना से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  

उखरुल (मणिपुर). मणिपुर के उकरुल जिले में रविवार 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप शिरुई से 20 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 1:22 बजे 30 किलोमीटर की गहराई पर आया। घटना से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  

PREV

Recommended Stories

हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?
अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?