त्रिपुरा कांग्रेस की बाइक रैली पर हमला: चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश, 16 फरवरी को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की 19 जनवरी को जांच के आदेश दिए हैं। जिरानिया सब-डिवीजन में चार स्थानों पर एक बाइक रैली के दौरान हमला किया गया था।

अगरतला(Agartala). चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की 19 जनवरी को जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस ने दावा किया है कि जिरानिया सब-डिवीजन में चार स्थानों पर एक बाइक रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने कथित तौर पर हमला किया, जिसमें एआईसीसी महासचिव अजय कुमार सहित 15 पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी घायल हो गए। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि पश्चिम त्रिपुरा जिले में अज्ञात बदमाशों द्वारा हमले किए गए थे। इसमें कांग्रेस के 10 पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए। त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव(Tripura Chief Electoral Officer Gitte Kirankumar Dinakarrao) ने कहा, "चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिरानिया सब-डिवीजन में 18 जनवरी को हुई राजनीतिक हिंसा की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।"

आयोग ने सीईओ के कार्यालय को मुख्य सचिव के माध्यम से डीजीपी त्रिपुरा से एक रिपोर्ट प्राप्त करने और 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक जमा करने को कहा था। उन्होंने कहा, "मैं इसे प्राप्त करने के तुरंत बाद चुनाव आयोग को जांच रिपोर्ट भेजूंगा।"

यह घटना बुधवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कुछ घंटे बाद हुई। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे और मतगणना दो मार्च को होगी। सीईओ ने कहा कि मजलिसपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस में तीन FIR दर्ज की गई हैं, जबकि अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कांग्रेस के एक सदस्य ने दावा किया, "बाइक रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले में 15 नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए और उन्हें यहां जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

इस बीच, आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने बुधवार को कहा था- “रानीर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार स्थानों पर अज्ञात लोगों के एक समूह द्वारा कांग्रेस की बाइक रैली पर हमला किया गया। दस कर्मचारी घायल हो गए और उनमें से दो को जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को दोपहर बाद नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान करते हुए कहा था कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होगा। वहीं, मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी। तीनों राज्यों का 2 मार्च को रिजल्ट आएगा। नॉमिनेशन की तारीख-त्रिपुरा- 21 जनवरी से 30 जनवरी तक, मेघालय-नगालैंड- 31 जनवरी से 7 फरवरी तक होगी। वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख: त्रिपुरा- 2 फरवरी, मेघालय-नगालैंड-10 फरवरी होगी।

यह भी पढ़ें

रेसलर्स W/s डब्ल्यूएफआई: नहीं जमी सरकार से बातचीत, धरना-प्रदर्शन जारी, पढ़िए अब आगे क्या?

Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर लगा 4 माह का बैन, नहीं कर पाएगा विमान की सवारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच