जम्मू कश्मीर : पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 11.86 करोड़ की संपत्ति जब्त

जम्मू कश्मीर में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला पर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फारूख अब्दुल्ला और अन्य की 11.86 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2020 2:02 PM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला पर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फारूख अब्दुल्ला और अन्य की 11.86 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है।

ईडी ने अब्दुल्ला की जो संपत्तियां जब्त की है, उसमें उनके 3 घर भी शामिल है। इसमें एक घर गुपकार रोड, दूसरा कटिपोरा, तन्मर्ग, और तीसरा भटंडी जम्मू में है। इसके अलावा ईडी ने श्रीनगर के पॉश रेजिडेंसी रोड इलाके में फारूख अब्दुल्ला की व्यावसायिक इमारतों पर भी कार्रवाई की है। 
 

 

क्या है मामला ?
 ईडी के मुताबिक, 2005-06 से 2011 के बीच जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई की ओर से 109.78 करोड़ रुपए फंड मिला। 2006-2012 तक जब अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने पद का दुरुपयोग किया और अवैध नियुक्तियां कर उन्हें वित्तीय शक्तियां दीं, ताकि मनी लॉन्ड्रिंग कर सकें। 

Share this article
click me!