Amazon और Future ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों को ED का समन, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का आरोप

दोनों कंपनियों के अधिकारियों को अगले हफ्ते दस्तावेजों के साथ पेश होने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमेजन इंडिया (Amazon India) के प्रमुख अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के अधिकारियों को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 10:29 AM IST

नई दिल्ली। इन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) ने फॉरेन एक्सजेंच मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के सिलसिले में अमेजन इंडिया (Amazon)और फ्यूचर ग्रुप (Future)के वरिष्ठ कार्यकारियों को तलब किया है। इनमें अमेजन इंडिया के कंट्री हेड (Country head)अमित अग्रवाल भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि दोनों समूहों के बीच विवादित सौदे से संबंधित फेमा जांच के सिलसिले में इन अधिकारियों को पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों के अधिकारियों को अगले हफ्ते दस्तावेजों के साथ पेश होने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमेजन इंडिया के प्रमुख अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही फ्यूचर ग्रुप के अधिकारियों को भी प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। 

वाणिज्य मंत्रालय ने ईडी को कार्रवाई के लिए कहा था 
अमेजन और फ्लिपकार्ट (Flipcart)जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनियों के खिलाफ मल्टी ब्रांड रिटेल कारोबार को लेकर वाणिज्य मंत्रालय ने ईडी को जरूरी कदम उठाने को कहा था। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट (High court)ने भी अमेजन के बारे में सख्त टिप्पणी की थी। इसी के बाद ईडी ने फेमा की विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू की थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि अमेरिकी (American) कंपनी अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप की नॉन लिस्टेट इकाई के साथ कुछ समझौतों के जरिये फ्यूचर रिटेल का नियंत्रण हासिल करने का प्रयास किया। इसे फेमा और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ईडी के सूत्रों ने बताया कि इन दोनों कंपनियों के अधिकारियों को जांच को आगे ले जाने के लिए बुलाया गया है। अमेजन के एक प्रवक्ता ने समन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी इसकी समीक्षा कर रही है और तय समय के भीतर जरूरी कदम उठाएगी। वहीं, फ्यूचर ग्रुप ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। दोनों ही कंपनियां फ्यूचर रिटेल की संभावित बिक्री को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझी हुई हैं। अमेजन का कहना है कि फ्यूचर रिटेल को रिलायंस रिटेल के हाथों बिक्री का करार उसके साथ 2019 में हुए निवेश समझौते का उल्लंघन करता है।

यह भी पढ़ें
UP News: UP-TET परीक्षा की गई रद्द, एग्जाम शुरू होने से पहले पर्चा वायरल
क्या सचमुच प्रेग्नेंट हैं Priyanka Chopra, पति Nick Jonas के साथ तलाक की अफवाहों के बीच हुआ बड़ा खुलासा

Share this article
click me!