TMC नेता की जांच को पहुंची ED टीम पर भीड़ ने किया हमला, BJP के सुर में बोले अधीर रंजन चौधरी

Published : Jan 05, 2024, 03:10 PM IST
kolkata

सार

पश्चिम बंगाल के 24 उत्तरी परगना में टीएमसी नेता की जांच के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए जिसमें कई अधिकारियों के घायल होने की सूचना है। 

ED Team Attacked. पश्चिम बंगाल में किस तरह से कानून का राज है, यह तब पता चलता है, जब वहां सरकारी कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हैं। शुक्रवार को टीएमसी नेता की जांच के लिए पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। इस घटना में ईडी के कई अधिकारियों के घायल होने की सूचना है। भारतीय जनता पार्टी ने इस टीएमसी की गुंडागर्दी बताया है, वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलाते हुए ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है।

प्रवर्तन निदेशालय टीम पर हमला

रिपोर्ट्स की मानें तो राशन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम टीएमसी नेता की जांच करने के लिए 24 नार्थ परगना पहुंची थी। यहां टीम ने करीब एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया। इस कड़ी में टीम जब टीएमसी नेता और ब्लॉक पदाधिकारी शाहजहां शेख के घर पहुंची तो समर्थकों ने हल्ला बोल दिया और ईडी टीम की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस घटना के दौरान कई अधिकारियों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारियों के सिर तक फट गए हैं। अधिकारियों ने किसी तरह से वहां से भागने में ही भलाई समझी और अपनी जानें बचाईं।

अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार को घेरा

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। चौधरी ने कहा कि ईडी के अधिकारियों को बंगाल में घुसते ही अपनी सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए। आज तो सिर्फ गाड़ी के शीशे ही चकनाचूर किए गए है, कल आपकी हत्या भी हो सकती है। पश्चिम बंगाल में यह सब बातें आम हैं। चौधरी ने ममता सरकार पर गुस्सा दिखाया और कहा कि यह सब सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों द्वारा किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य में हुए इस हमले को लेकर टीएमसी पर ठीकरा फोड़ा है। बीजेपी ने कहा कि टीएमसी अपने दागी नेताओं को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला: जानें क्यों सुप्रीम कोर्ट ने PIL पर विचार करने से किया इंकार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़