गिरते भूजल स्तर को सुधारने की कोशिश, ग्लोबल एक्शन की मांग कर रहे हजार से ज्यादा एक्सपर्ट

एक बयान में समूह ने कहा कि पृथ्वी का 99 प्रतिशत ताजा पानी (पीने योग्य मीठा पानी) भूजल के रूप में है
 

नई दिल्ली: भूजल और संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले 92 देशों के करीब 1,100 वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और अन्य संबंधित लोगों ने सभी सरकारों और गैर सरकारी संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे वैश्वविक स्तर पर भूजल उपलब्धता बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाएं।

एक बयान में समूह ने कहा कि पृथ्वी का 99 प्रतिशत ताजा पानी (पीने योग्य मीठा पानी) भूजल के रूप में है। इस कारण यह पीने के पानी, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन की दिशा में बेहतर करने, जैवविविधता को बनाए रखने, धरती के ऊपर मौजूद ताजा जलस्रोतों को बनाए रखने और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अति महत्वपूर्ण है।

Latest Videos

कई क्षेत्रों में भूजल का स्तर नीचे गिरा

समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्भाग्यवश कई क्षेत्रों में भूजल का स्तर या तो नीचे गिर गया है या फिर वह प्रदूषित हो गया है। इससे सामाजिक-आर्थिक विकास को नुकसान पहुंच रहा है, जल और खाद्य आपूर्ति प्रभावित हो रही है और हमारी पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंच रहा है।

इस समूह में शामिल और आईआईटी खड़गपुर में एसोसिएट प्रोफेसर अभिजित मुखर्जी ने मीडिया को बताया कि मानव इतिहास में इस समय हम भारत में सबसे ज्यादा भूजल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही हम अपने जीवन के आधार, तुलनात्मक रूप से एक अनवीकरणीय संसाधन को तेजी से समाप्त कर रहे हैं।

मुखर्जी और अन्य लोगों ने रेखांकित किया कि भूजल से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों को अकसर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नीतियों में जगह नहीं मिलती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat