ममता बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ देंगी धरना, आयोग ने 24 घंटे प्रचार पर लगाया है बैन

Published : Apr 12, 2021, 07:48 PM ISTUpdated : Apr 12, 2021, 08:36 PM IST
ममता बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ देंगी धरना, आयोग ने 24 घंटे प्रचार पर लगाया है बैन

सार

भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 24 घंटे के प्रतिबंध के खिलाफ धरने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने आयोग के कदम को अलोकतांत्रिक व संविधान विरोधी बताया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह मंगलवार को कोलकाता के गांधी मूर्ति के नीचे दोपहर 12 बजे से धरना देंगी। 

मुख्यमंत्री पर 24 घंटे का प्रतिबंध

भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। ममता बनर्जी अब 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात आठ बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकती हैं। चुनाव आचार संहिता तोड़ने के आरोप में आयोग ने ममता बनर्जी पर कार्रवाई की है। यह तीसरा नोटिस है जिसे ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने भेजा है। 

क्यों लगाया गया ममता बनर्जी पर प्रतिबंध

चुनाव आयोग के अनुसार ममता बनर्जी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। उन पर धर्म विशेष का नाम लेने व बंगाल के लोगों को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ बगावत करने के लिए भड़काने का आरोप है।

इन धाराओं के अंतर्गत हुई है कार्रवाई

चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के सेक्शन 123 -3- और 3ए रिप्रेजेंटेशन आफ पीपुल्स एक्ट 1951, सेक्शन 186, 189 व 505 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है। चुनाव आयोग के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों से लाॅ एंड आर्डर बिगड़ने की नौबत आ गई और इससे चुनाव प्रक्रिया पर भी असर पड़ा।

PREV

Recommended Stories

जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके