ममता बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ देंगी धरना, आयोग ने 24 घंटे प्रचार पर लगाया है बैन

भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 24 घंटे के प्रतिबंध के खिलाफ धरने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने आयोग के कदम को अलोकतांत्रिक व संविधान विरोधी बताया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह मंगलवार को कोलकाता के गांधी मूर्ति के नीचे दोपहर 12 बजे से धरना देंगी। 

मुख्यमंत्री पर 24 घंटे का प्रतिबंध

Latest Videos

भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। ममता बनर्जी अब 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात आठ बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकती हैं। चुनाव आचार संहिता तोड़ने के आरोप में आयोग ने ममता बनर्जी पर कार्रवाई की है। यह तीसरा नोटिस है जिसे ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने भेजा है। 

क्यों लगाया गया ममता बनर्जी पर प्रतिबंध

चुनाव आयोग के अनुसार ममता बनर्जी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। उन पर धर्म विशेष का नाम लेने व बंगाल के लोगों को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ बगावत करने के लिए भड़काने का आरोप है।

इन धाराओं के अंतर्गत हुई है कार्रवाई

चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के सेक्शन 123 -3- और 3ए रिप्रेजेंटेशन आफ पीपुल्स एक्ट 1951, सेक्शन 186, 189 व 505 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है। चुनाव आयोग के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों से लाॅ एंड आर्डर बिगड़ने की नौबत आ गई और इससे चुनाव प्रक्रिया पर भी असर पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग