चुनाव आयोग आज दोपहर बाद करेगा नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान

Published : Jan 18, 2023, 10:05 AM ISTUpdated : Jan 18, 2023, 10:40 AM IST
चुनाव आयोग आज दोपहर बाद करेगा नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान

सार

चुनाव आयोग आज दोपहर 2.30 बजे नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इससे पहले चुनाव आयोग तीनों राज्यों में चुनावी तैयारियों को देख चुका है। पूर्वोत्तर के इन राज्यों में चुनावी तैयारियों की देखने-परखने के लिए आयोग की टीम ने चार दिनों का दौरा किया था

नई दिल्ली. चुनाव आयोग आज दोपहर 2.30 बजे नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इससे पहले चुनाव आयोग तीनों राज्यों में चुनावी तैयारियों को देख चुका है। पूर्वोत्तर के इन राज्यों में चुनावी तैयारियों की देखने-परखने के लिए आयोग की टीम ने चार दिनों का दौरा किया था। दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के अलावा आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी साथ थे। 

इन तीन राज्यों के बाद मई में कर्नाटक, नवंबर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम के बाद दिसंबर में तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव होना संभावित हैं। 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए खासा महत्व रखते हैं। ये चुनाव साबित करेंगे कि मोदी का मैजिक लोकसभा चुनाव में चलेगा या विपक्ष मजबूती से उभरकर सामने आएगा। हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गुजरात में धमाकेदार वापसी की है, लेकिन उसे हिमाचल में सत्ता गंवानी पड़ी है।


2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, हालांकि वो बहुमत से दूर थी। भाजपा को महज 2 सीटें मिली थीं।बावजूद उसने नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) के साथ गठबंधन करके यहां अपनी सरकार बना ली थी। इस बार कांग्रेस का यहां जनाधार नहीं दिखता। वजह, उसके विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। यानी यहां इस बार तृणमूल कांग्रेस कुछ खास असर कर सकती है।


यहां अभी बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो हैं, जो एनडीपीपी के अध्यक्ष हैं। वे 9 बार नगालैंड के मुख्यमंत्री रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एनडीपीपी के साथ 20 सीटों पर समझौता किया है। पिछले 2018 के चुनाव में भाजपा ने 20 में से 12 सीटें जीती थीं।


त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च 2023 को खत्म हो रहा है। यहां 60 विधानसभा सीट है। यहां भाजपा को अपनी सत्ता बरकरार रखने एक बड़ी चुनौती है। वहीं, सीपीआई(एम) और कांग्रेस भी सत्ता के लिए जोरआजमाइश में हैं।

यह भी पढ़ें
BJP Mission 2024: पीएम का आह्वान-बिना वोट की उम्मीद मुसलमानों से बढ़ाएं मेलजोल, अभद्र कमेंट न करें नेता
पीएम मोदी कर्नाटक में पेयजल-सिंचाई व सड़क परियोजनाओं की 19 jan को देंगे सौगात, शाम को मुंबई मेट्रो का उद्घाटन

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला