
मुर्शिदाबाद. वोटर आईडी कार्ड में अक्सर मतदाताओं के नाम और पता गलत होने की खबरें सामने आती हैं, लेकिन किसी वोटर का फोटो ही गलत होने की बात शायद ही आपने सुनी होगी। गलती भी ऐसी कि वोटर की जगह कुत्ते की फोटो लगा दी गई हो यह बात चौंकाने वाली है। दरअसल, यह मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सामने आया है जहां रामनगर गांव के निवासी सुनील कर्माकर की वोटर आईडी में कुत्ते का फोटो लगा हुआ है। कर्माकर का कहना है कि यह उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ है। उधर, इलाके के बीडीओ ने बताया कि कर्माकर की फोटो सुधार दी गई है और उन्हें जल्द ही नई आईडी कार्ड दी जाएगी।
चुनाव आयोग ने मेरा अपमान किया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्माकर ने बताया,'उन्होंने वोटर आईडी में करेक्शन के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद उन्हें नया आईडी कार्ड मिला, जिसमें उनकी जगह कुत्ते की तस्वीर लगी हुई है।'
उन्होंने बताया, 'मंगलवार को मुझे दुलाल स्मृति स्कूल बुलाया गया और वोटर आईडी कार्ड दिया गया। अधिकारी ने साइन करके मुझे कार्ड दे दिया, लेकिन उन्होंने फोटो नहीं देखा। चुनाव आयोग ने मेरा अपमान किया है। बताया जा रहा कि वोटर चुनाव आयोग के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।
जल्द दिया जाएगा सुधरा हुआ कार्ड
वोटर कार्ड में गलत तस्वीर का मामला सामने आने के बाद बीडीओ ने कहा, 'यह उनका फाइनल वोटर आईडी कार्ड नहीं है। अगर कोई गलती है, इसे सुधारा जाएगा। जहां तक कुत्ते के फोटो की बात है, यह उस व्यक्ति के द्वारा अपलोड हो गया होगा जिसने ऑनलाइन आवेदन किया है। फोटो में सुधार कर दिया गया है। उन्हें सुधारे गए फोटो के साथ फाइनल आईडी कार्ड मिल जाएगा।'
सुधार किया था पता नहीं फोटो कैसे छपी
मतदाता पहचान पत्र त्रुटियों को सुधारने में शामिल अधिकारी राजार्षि चक्रवर्ती ने कहा, 'गलती सुधारते वक्त फोटो पर ध्यान गया था, जिसे बाद में सुधारा भी गया था। फिर कुत्ते की फोटो कैसे छपी जानकारी नहीं। हालांकि आगामी दिनों में उन्हें नया वोटर कार्ड दे दिया जाएगा।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.