अपना वोटर कार्ड देख गुस्से से आग बबूला हो गया शख्स, कहा- मेरी जगह कुत्ते की फोटो छाप दी

Published : Mar 05, 2020, 10:36 AM ISTUpdated : Mar 05, 2020, 12:25 PM IST
अपना वोटर कार्ड देख गुस्से से आग बबूला हो गया शख्स, कहा- मेरी जगह कुत्ते की फोटो छाप दी

सार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से चुनाव आयोग द्वारा बड़ी लापरवाही किए जाने का मामसा सामने आया है। जहां रामनगर गांव के निवासी सुनील कर्माकर की वोटर आईडी में कुत्ते का फोटो लगा हुआ है। कर्माकर का कहना है कि यह उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ है और वह केस करेंगे। 

मुर्शिदाबाद. वोटर आईडी कार्ड में अक्सर मतदाताओं के नाम और पता गलत होने की खबरें सामने आती हैं, लेकिन किसी वोटर का फोटो ही गलत होने की बात शायद ही आपने सुनी होगी। गलती भी ऐसी कि वोटर की जगह कुत्ते की फोटो लगा दी गई हो यह बात चौंकाने वाली है। दरअसल, यह मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सामने आया है जहां रामनगर गांव के निवासी सुनील कर्माकर की वोटर आईडी में कुत्ते का फोटो लगा हुआ है। कर्माकर का कहना है कि यह उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ है। उधर, इलाके के बीडीओ ने बताया कि कर्माकर की फोटो सुधार दी गई है और उन्हें जल्द ही नई आईडी कार्ड दी जाएगी। 

चुनाव आयोग ने मेरा अपमान किया

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्माकर ने बताया,'उन्होंने वोटर आईडी में करेक्शन के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद उन्हें नया आईडी कार्ड मिला, जिसमें उनकी जगह कुत्ते की तस्वीर लगी हुई है।'
उन्होंने बताया, 'मंगलवार को मुझे दुलाल स्मृति स्कूल बुलाया गया और वोटर आईडी कार्ड दिया गया। अधिकारी ने साइन करके मुझे कार्ड दे दिया, लेकिन उन्होंने फोटो नहीं देखा। चुनाव आयोग ने मेरा अपमान किया है। बताया जा रहा कि वोटर चुनाव आयोग के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। 

जल्द दिया जाएगा सुधरा हुआ कार्ड 

वोटर कार्ड में गलत तस्वीर का मामला सामने आने के बाद बीडीओ ने कहा, 'यह उनका फाइनल वोटर आईडी कार्ड नहीं है। अगर कोई गलती है, इसे सुधारा जाएगा। जहां तक कुत्ते के फोटो की बात है, यह उस व्यक्ति के द्वारा अपलोड हो गया होगा जिसने ऑनलाइन आवेदन किया है। फोटो में सुधार कर दिया गया है। उन्हें सुधारे गए फोटो के साथ फाइनल आईडी कार्ड मिल जाएगा।' 

सुधार किया था पता नहीं फोटो कैसे छपी

मतदाता पहचान पत्र त्रुटियों को सुधारने में शामिल अधिकारी राजार्षि चक्रवर्ती ने कहा, 'गलती सुधारते वक्त फोटो पर ध्यान गया था, जिसे बाद में सुधारा भी गया था। फिर कुत्ते की फोटो कैसे छपी जानकारी नहीं। हालांकि आगामी दिनों में उन्हें नया वोटर कार्ड दे दिया जाएगा।'

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच