मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के चलते अटके राज्यसभा चुनाव को कराने का फैसला किया है। मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा। 19 जून को ही 5 बजे वोटों की गिनती की जाएगी।

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के चलते अटके राज्यसभा चुनाव को कराने का फैसला किया है। मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा। 19 जून को ही 5 बजे वोटों की गिनती की जाएगी।

7 राज्यों की 18 सीट पर होगा चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान राज्यों की 18 सीटों को भरने के लिए राज्य सभा के चुनाव 19 जून 2020 को होंगे।

Latest Videos

किन नेताओं का कार्यकाल खत्म हुआ?
इस सूची में दिग्विजय सिंह (मध्य प्रदेश), मोतीलाल वोरा (छत्तीसगढ़), कुमारी शैलजा (हरियाणा), विप्लव ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), मधुसूदन मिस्त्री (गुजरात), रामदास अठावले (महाराष्ट्र), परिमल नाथवानी, प्रेम चंद्र गुप्ता (झारखंड), विजय गोयल (राजस्थान) और डीएमके के थिरूची शिवा। इन सभी का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो चुका है।
 

किस राज्य में कितनी सीटों पर होना है चुनाव

राज्य सीटेंं
गुजरात4
आंध्र4
राजस्थान3
मध्यप्रदेश3
झारखंड2
मणिपुर1
मेघालय1


55 सीटें खाली थीं, 37 निर्विरोध चुने गए
देशभर में 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होना था। लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए एक दिन पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया था। इसके चलते ये चुनाव टल गए थे। हालांकि, इनमें से 37 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए थे। इसके बाद 18 सीटें ही ऐसी बची थीं जिनपर मतदान होना था।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान