चुनाव आयोग के द्वारा उन तमाम नामों की लिस्ट अपलोड की गई है जिन्होंने दानवीर बनकर जमकर पैसा लुटाया है। इस लिस्ट में पहला नाम फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज पीआर का है।
राजनीतिक फंडिंग की पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। चुनाव आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए चुनावी बांड का डाटा अपलोड कर दिया है। इसी के साथ उन तमाम दानदाताओं की लिस्ट भी सभी के सामने आई है जिन्होंने दान दिया है। इस लिस्ट में 1378 करोड़ रुपए के साथ पहला नाम फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज पीआर का है। इसी के साथ अगला नाम मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का है। इसके बाद क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड 410 करोड़, वेदांता लिमिटेड 400 करोड़ हल्दिया एनर्जी लिमिटेड 377 करोड़, भारती ग्रुप 247 करोड़, एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 224 करोड़, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड 220 करोड़, केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड 195 करोड़ और मदनलाल लिमिटेड 185 करोड़ है।