
मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम में एक पालतु हाथी ने बच्चे पर हमला (Elephant Attack on Child) कर दिया। गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई। हाथी बच्चे को मार डालने पर आमादा था। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। इसे देखकर पता चलता है कि हाथी जैसे जंगली जानवर को लेकर बरती गई जरा सी लापरवाही कैसे जानलेवा बन सकती है।
25 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी को पेड़ से बांधकर रखा गया है। वह सामने पड़ा चारा खा रहा है। इसी दौरान लुंगी और टीशर्ट पहना एक व्यक्ति बच्चे को हाथी के पास ले जाता है। वह बच्चे का एक हाथ पकड़े रहता है। बच्चा हाथी को खाना खिलाना चाहता था। इसलिए वह दूसरे हाथ में हाथी के लिए खाना रखे हुए था। हाथी पीला पैंट पहने बच्चे को पास आता देखता है और सतर्क होकर खड़ा रहता है।
खाना आगे बढ़ाया तो कर दिया हमला
बच्चा और उसके साथ गए व्यक्ति को यह पता नहीं चलता कि हाथी का मिजाज गर्म है। पास जाकर बच्चा जैसे ही हाथी को खाना देने की कोशिश करता है हाथी अपनी सुंड से बच्चे को जोड़ से धक्का मारता है। धक्का लगने से बच्चा गिर जाता है और उसके साथ गया व्यक्ति लड़खड़ा जाता है। अगले ही पल हाथी अपनी सुंड से पकड़कर बच्चे को खींचता है।
"
यह भी पढ़ें- भारत सामूहिक विनाश के हथियारों पर अपने कानून में कर रहा संशोधन, जानें वजह
सुंड से पकड़कर बच्चे को पास खींच लेता है हाथी
वह बच्चे को पास खींच लेता है तभी साथ मौजूद व्यक्ति बच्चे को वापस खींचकर दूर फेंकता है। इस दौरान हाथी उस व्यक्ति का पैर पकड़ने की कोशिश करता है, जिससे वह गिर जाता है। वह तुरंत उठता है और बच्चे को साथ लेकर दूर भागता है। हाथी के हमले से बाल-बाल बचा बच्चा डर के मारे रोने लगता है। वहां मौजूद दो महिलाएं बच्चे को संभालती हैं।
यह भी पढ़ें- मुश्किल में श्रीलंका की मदद कर रहा भारत, 24 घंटे में भेजे 36,000 मिट्रिक टन पेट्रोल और 40,000 मिट्रिक टन डीजल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.