
नई दिल्ली. जयपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी। हालांकि तब तक फ्लाइट हैदराबाद पहुंच चुकी थी। इसके बाद फ्लाइट को हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। विमान में 70 यात्री मौजूद थे। सभी सुरक्षित हैं।
फ्यूल टैंक में आई थी तकनीकी खराबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्यूल टैंक में तकनीकी खराबी आई थी। हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
दो महीने बाद उड़ी थी फ्लाइट
हैदराबाद में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 2 महीने बंद रहने के बाद घरेलू उड़ान सेवा सोमवार को ही बहाल हुई। सोमवार को हैदराबाद हवाई अड्डे से ट्रूजेट के विमान ने 12 यात्रियों को लेकर कर्नाटक के विद्यानगर के लिए उड़ान भरी।
21 जगहों के लिए एयर एशिया का विमान
एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने 21 जगहों तक के लिए बुकिंग की शुरुआत की है। एयर एशिया की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई थी कि एयर एशिया इंडिया 25 मई से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर रही है। किसी भी राज्य की यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरलाइन यात्रियों के लिए गंतव्य राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य और अन्य प्रोटोकॉल को पढ़ना, समझना और उनका पालन करना आवश्यक है।
सोमवार को 532 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था, सोमवार को 532 फ्लाइट्स से 39 हजार 231 यात्रियों ने उड़ान भरी। भारतीय आकाश में रोमांच की वापसी हुई है। आंध्र में कल से और बंगाल में 28 मई से उड़ानें शुरू होगीं। इसके बाद उड़ानों और यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा।