भाई की शादी के लिए छुट्टी नहीं मिली तो महिला ने उठाया ये कदम, हर जगह हुई तारीफ

Published : Sep 06, 2025, 07:14 PM IST
Private Sector Job

सार

चार साल से एक कंपनी में काम कर रही एक महिला को अपने भाई की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली, जिसके बाद उसने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। अब वो ये पूछ रही है कि क्या उसका फैसला गलत था।

Toxic Work Environment Stories: लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बुरे अनुभव शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक महिला को अपने भाई की शादी में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली और उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। रेडिट यूजर @Chuckythedolll ने अपनी कहानी शेयर की। वो चार साल से उस कंपनी में काम कर रही थी, ओवरटाइम भी किया, नए लोगों को ट्रेनिंग भी दी और कंपनी के बुरे वक्त में कम सैलरी पर भी काम किया। लेकिन जब उसके भाई की शादी आई और उसने 15 दिन की छुट्टी मांगी (शादी US में थी और उसने तीन हफ्ते पहले ही बता दिया था) तो कंपनी ने कहा कि या तो शादी में मत जाओ या नौकरी छोड़ दो।

उसने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अब वो पूछ रही है कि क्या उसका फैसला गलत था। उसने कंपनी के लिए सब कुछ किया, उसे लगा कि कंपनी समझेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके पास नौकरी छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था।उसके साथ काम करने वाले और उसके पुराने बॉस ने भी कंपनी के इस फैसले की निंदा की। बहुत से लोगों ने उसके पोस्ट पर कमेंट किए और कहा कि ऐसी कंपनी से बेहतर है परिवार और नौकरी छोड़ना ही सही फैसला था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड