J&K में एनकाउंटर: कश्मीरी पंडित पर हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, एक आतंकी को मौत के घाट उतारा

Published : Feb 28, 2023, 08:21 AM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 08:40 AM IST
Encounter

सार

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। शुरुआत में फिलहाल अभी इतनी ही जानकारी सामने आ रही है।

नई दिल्ली. कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा 26 फरवरी को की गई हत्या के बाद आज सुरक्षाबलों ने देर रात एक एनकाउंटर को अंजाम देते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। शुरुआत में अभी इतनी ही जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

देर रात दिया घटना को अंजाम
यह घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस की मानें तो पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद उनकी सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। इसके बाद मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। एनकाउंटर अभी भी जारी है। मारे गए आतंकी का शव बरामद नहीं किया गया है।

 

बताया जा रहा है यह कार्रवाई कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर हुए 26 फरवरी को आतंकी हमले के जवाब में की गई है। गोली लगने के बाद संजय को अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन फिर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग