खबर चलाने वाला खबर में: कश्मीर में 2 आतंकवादियों का एनकाउंटर, इनमें एक न्यूज पोर्टल का संपादक निकला

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को एनकाउंटर(encounter of terrorists) में मार गिराया। बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इन आतंकवादियों में एक रईस अहमद भट पहले पत्रकारिता करता था। वो अनंतनाग में 'वैली न्यूज सर्विस' से एक ऑन लाइन पोर्टल चलाता था। 

श्रीनगर. जर्नलिज्म की आड़ में आतंकवादी संगठन के लिए काम करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को एनकाउंटर(encounter of terrorists) में मार गिराया। बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इन आतंकवादियों में एक रईस अहमद भट पहले पत्रकारिता करता था। वो अनंतनाग में 'वैली न्यूज सर्विस' से एक ऑन लाइन पोर्टल चलाता था। इसके खिलाफ आतंकी घटनाओं से जुड़ीं दो FIR पहले से दर्ज थीं। कश्मीर जोन पुलिस ने रईस का प्रेस पहचान पत्र जारी किया है। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान हिलाल अह राह के रूप में हुई है। हिलाल बिजबेहरा का रहने वाला था। यह 'सी' कैटेगरी का आतंकवादी था। 

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा : सीबीआई जिस महिला का बयान दर्ज करने वाली थी, अस्पताल में उसकी मौत, मृतकों की संख्या 9 हुई

Latest Videos

रैनावारी इलाके में हुआ एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह एनकाउंटर श्रीनगर के रैनावारी इलाके में हुआ। सूचना मिली थी कि यहां कुछ आतंकवादी छुपे हुए हैं। वे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। आईजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी कई घटनाओं में लिप्त थे। इन्होंने कई निर्दोष नागरिकों की हत्याएं भी की थीं। एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ वाली जगह से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हुए हैं। आईजीपी ने बताया कि भट प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा था। वो मीडिया के पहचान पत्र (आईडी) का दुरुपयोग करता था। भट को सुरक्षा बलों की सूची में 'सी' श्रेणी के आतंकवादी में रखा गया था। यह एनकाउंटर घाटी पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का ज्वाइंट ऑपरेशन का हिस्सा था। पुलिस के अनुसार रईस पिछले साल अगस्त में आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था। उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने इस महीने में कश्मीर में 9 एनकाउंटर में 13 आतंकवादियों को मार गिराया है।

https://t.co/60J86npozf

यह भी पढ़ें-हलाल मीट और मुस्लिम दुकानदारों का बायकॉट करें, हिंदू जन जागृति ने कहा ये देश विरोधी गतिविधियां चला रहे

इससे पहले पकड़े गए थे 2 आतंकवादी
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम इलाके से प्रतिबंधित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा गया था। यह अभियान बडगाम पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की 62वीं बटालियन ने ऑपरेशन (आरआर) ने चलाया था। शोपियां इलाके से पकड़े गए इन दो आतंकियों की पहचान वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई थी। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 12 पिस्तौल राउंड, 32 एके -47 राउंड बरामद किए गए थे। 

यह भी पढ़ें-धमाकों से दहला बिहार का मोतिहारी, बम बनाते वक्त हुआ जबरदस्त ब्लास्ट और मच गई चीख-पुकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका