दिल्ली आबकारी केस में सीबीआई के गवाह बने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को ED ने किया अरेस्ट

दिल्ली आबकारी नीति केस में ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है। सीबीआई के गवाह बने एक व्यवसायी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट कर लिया गया है।

Delhi Exise Policy case: दिल्ली आबकारी नीति केस में ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सीबीआई के गवाह को अरेस्ट किया है। व्यवसायी दिनेश अरोड़ा सीबीआई के गवाह बन गए थे। गुरुवार को ईडी ने दिनेश अरोड़ा को अरेस्ट किया। ईडी की अभी तक की यह 13वीं गिरफ्तारी है। प्रवर्तन निदेशालय पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित पांच के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर कर चुका है।

कौन है दिनेश अरोड़ा?

Latest Videos

दिनेश अरोड़ा एक प्रमुख व्यवसायी है। वह जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जाता है। अरोड़ा पिछले साल ही सीबीआई का गवाह बना था। दिल्ली की विशेष कोर्ट ने सीबीआई के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था जिसमें दिनेश अरोड़ा के आरोपी से गवाह बनने की अर्जी दी गई थी। सीबीआई ने दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तारी से बचाने के लिए यह कोर्ट को बताया था कि वह जांच में सहयोग करने केसाथ कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दे रहा जिससे जांच में कई आवश्यक जानकारियां आसानी से मिल पा रही हैं।

ईडी की 13वीं गिरफ्तारी

सीबीआई के गवाह बने व्यवसायी दिनेश अरोड़ा की गिरफ्तारी, ईडी द्वारा दिल्ली आबकारी नीति केस में 13वीं गिरफ्तारी है। हालांकि, ईडी ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी पर कोई बयान नहीं दिया है। ईडी इस मामले में मनीष सिसोदिया सहित पांच के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर चुकी है।

मनीष सिसोदिया सहित 15 के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया था केस

अगस्त 2022 में सीबीआई ने दिल्ली नई एक्साइज पॉलिसी केस में कथित अवैध लेनदेन के मामले में केस दर्ज करते हुए 8 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीते साल इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें:

कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तानी पोस्टर्स पर विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया: कनाडाई हाईकमीशन को समन भेजा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM