कश्मीर की घाटी में आतंक के 'फंडिंग सोर्स' पर वार, ED की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

Published : Nov 04, 2022, 06:17 PM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 06:19 PM IST
कश्मीर की घाटी में आतंक के 'फंडिंग सोर्स' पर वार, ED की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

सार

शबीर अहमद शाह को आतंक में लिप्त होने के लिए श्रीनगर में 2017 में अरेस्ट किया गया था। ईडी ने शबीर शाह को अरेस्ट किया था। उसकी जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को देखते हुए दिल्ली जेल में शिफ्ट किया गया था।

Jammu Kashmir terror funding: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शबीर अहमद शाह के श्रीनगर हाउस को ईडी ने अटैच कर लिया है। मनी लॉन्डिंग केस में यह कार्रवाई की गई है। शबीर अहमद शाह पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए टेरर फंडिंग का आरोप है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि अटैच किया गया शबीर शाह का घर करीब 21.80 लाख रुपये की कीमत का है। यह श्रीनगर के सनाट नगर में बोटशाह कॉलोनी में है। शाह के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज है। 

कश्मीर को अस्थिर करने में शबीर शाह का बड़ा हाथ

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि शबीर अहमद शाह कश्मीर घाटी में अशांति को बढ़ावा देने की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा। वह लोगों को भड़काकर पत्थरबाजी कराता, जुलूस निकलवाता, विरोध प्रदर्शनों के लिए उकसाता, हड़ताल व बंद करवाने के साथ विध्वंसक गतिविधियों में लोगों को शामिल करता था। यही नहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने के लिए टेरर फंडिंग करता था। वह हिजबुल-मुजाहिदीन के अलावा पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से हवाला के जरिए फंड मंगवाता और उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के करता था। 

2017 में अरेस्ट हुआ था शाह

शबीर अहमद शाह को आतंक में लिप्त होने के लिए श्रीनगर में 2017 में अरेस्ट किया गया था। ईडी ने शबीर शाह को अरेस्ट किया था। उसकी जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को देखते हुए दिल्ली जेल में शिफ्ट किया गया था।
 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम से क्यों डरते थे अंग्रेज, कांग्रेस ने कहां की गलती? PM मोदी ने संसद में बताया इतिहास
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच