बंगाल में अगर BJP जीती, तो दूल्हा यानी मुख्यमंत्री कौन होगा...गडकरी ने किया यह खुलासा

Published : Mar 03, 2021, 06:10 PM ISTUpdated : Mar 03, 2021, 06:12 PM IST
बंगाल में अगर BJP जीती, तो दूल्हा यानी मुख्यमंत्री कौन होगा...गडकरी ने किया यह खुलासा

सार

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा के बाघमुंडी में रोड शो और कोटशिला में जनसभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बंगाल में भाजपा का दूल्हा कौन है, मुख्यमंत्री कौन है, यह समय बताएगा।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा जीतती है, तो वहां दूल्हा यानी मुख्यमंत्री कौन होगा, यह संभवत: तय किया जा चुका है, लेकिन इसका खुलासा अभी नहीं होगा। केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सिर्फ इतना कहा कि यह आने वाला समय बताएगा। इससे पहले नितिन गडकरी ने ने कहा कि 2 मई को परिवर्तन होगा। कमल जीतेगा। भाजपा को बहुमत मिलेगा। 3 मई को हमारे नेता का चयन हो जाएगा। भाजपा का मुख्यमंत्री बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाला है। अब इसे कोई नहीं रोक सकता।

गडकरी ने यह भी कहा
जनसभा में बोले गडकरी-यह चुनाव बंगाल की जनता के भविष्य का फैसला करने का है। बंगाल की जनता भय, भूख और आतंक के साए में जी रही है। ममता जी कहती हैं BJP वाले बाहर के हैं। हमारे प्रेरणास्त्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में पैदा हुए तो हम बाहर वाले कैसे हो गए? पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए गडकरी बोले कि यह बंगाल का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। यह ममता बनर्जी और राहुल गांधी का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। हम देश को नष्ट नहीं करना चाहते, बल्कि एकजुट करेंगे। मीडिया से चर्चा में बोले गडकरी- जो टीएमएसी से नाराज हैं, वो पार्टी छोड़कर बाहर जा रहे हैं। उनका अपनी ही पार्टी से मोह भग्न हो गया है। गडकरी ने कहा कि हम कोई बाहरी नहीं हैं। बंगाल हो, महाराष्ट्र हो, हम सब भारतीय हैं। सबका साथ सबका विकास।

 

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग