एर्नाकुलम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, कांग्रेस के Hibi Eden ने बड़े अंतर से दर्ज की जीत

ERNAKULAM Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस ने एर्नाकुलम सीट पर हीबी ईडन ( Hibi Eden)  ने ढाई लाख से ज्यादा ( 482317 (+ 250385) की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। बीजेपी ने यहां से Dr K S Radhakrishnanऔर माकपा ने K J Shine को उतारा था।

Rupesh Sahu | Published : Jun 1, 2024 7:57 PM IST / Updated: Jun 04 2024, 10:08 PM IST

ERNAKULAM Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने एर्नाकुलम सीट पर हीबी ईडन (Hibi Eden) को प्रत्याशी बनाया था, जबकि बीजेपी ने यहां से के. एस. राधाकृष्णन (Dr K S Radhakrishnan) और माकपा ने के. जे. शाइन (K J Shine) को उतारा था। इस सीट पर HIBI EDEN ( इंडियन नेशनल काँग्रेस( प्रत्याशी ने ढाई लाख से ज्यादा ( 482317 (+ 250385) की निर्णायक जीत हासिल कर ली है। 

 

Latest Videos

 

इंडियन नेशनल काँग्रेस
एर्नाकुलम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- एर्नाकुलम 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी हिबी ईडन ने जीता था

- हिबी ईडन ने 2019 में अपनी प्रॉपर्टी 79 लाख घोषित की थी, 7 केस दर्ज था

- 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने जीता था, विनर थे प्रोफेसर केवी थॉमस

- प्रोफेसर केवी थॉमस के पास 2014 में कुल संपत्ती की कीमत 1 करोड़ रु. थी

- एर्नाकुलम की जनता ने 2009 में कांग्रेस के प्रोफेसर केवी थॉमस का थामा हाथ

- 2009 में प्रोफेसर केवी थॉमस ने अपनी दौलत 1 करोड़, कर्ज 22 लाख बताया था

- 2004 में एर्नाकुलम सीट निर्दलीय के नाम थी, डॉ. सेबेस्टियन पॉल बने थे विनर

- डॉ. सेबेस्टियन पॉल ने 2004 में 29 लाख की संपत्ती के मालिक थे, कर्ज 7 लाख

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एर्नाकुलम सीट पर 1245972 वोटर थे, जबकि 2014 में वोटर्स की संख्या 1156492 थी। 2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हिबी ईडन को 491263 वोट देकर जनता ने एर्नाकुलम का सांसद चुना था। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार पी. राजीव को हराया था। उन्हें 322110 वोट मिला था। वहीं, एर्नाकुलम चुनाव 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार प्रोफेसर केवी थॉमस को जनता ने जिताया था। थॉमस को 353841 वोट, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. क्रिस्टी फर्नांडीज को 266794 वोट मिला था। हार का अंतर 87047 वोट था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया