इरोड लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, DMK प्रत्याशी K.E. Prakash के जीत का बजा डंका, AIADMK प्रत्याशी अशोक कुमार को हराया

Published : Jun 04, 2024, 04:29 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 10:49 PM IST
ERODE

सार

Erode लोकसभा सीट पर DMK कैंडिडेट K.E. Prakash ने 2 लाख 36 हजार 566 वोटों के विशाल अंतर से  जीत दर्ज की है। इस तरह से AIADMK के उम्मीदवार अशोक कुमार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 

ERODE Lok Sabha Election Result 2024:Erode लोकसभा सीट पर DMK कैंडिडेट K.E. Prakash ने 2 लाख 36 हजार 566 वोटों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। इस तरह से AIADMK के उम्मीदवार अशोक कुमार को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

इरोड लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2019 में तमिलनाडु की इरोड सीट पर डीएमके के ए. गणेशमूर्ति का कब्जा था

- ए. गणेशमूर्ति के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 4 करोड़ थी, कर्ज 20 लाख रु. था

- इरोड की जनता ने 2014 में AIADMK के एस. सेल्वाकुमारा चिन्नयन को जिताया

- एस. सेल्वाकुमारा चिन्नयन ने 2014 में अपनी संपत्ती 4 करोड़ रु. घोषित की थी

- 2009 में यह सीट MDMK की थी। ए. गणेशमूर्ति को मिला जनता का आर्शीवाद

- ए. गणेशमूर्ति के पास 2009 के चुनाव में कुल प्रॉपर्टी 2 करोड़ थी, 1 केस दर्ज था

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान इरोड सीट पर 1462246 मतदाता थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1321399 थी। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार गणेशमूर्ति ए. 2019 के चुनाव में सांसद बने थे। उन्हें 563591 वोट, जबकि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार मणिमारन जी. को 352973 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को बहुमत मिला था। उम्मीदवार सेल्वाकुमारा चिन्नयन एस. 466995 वोट पाकर सांसद बने थे। उन्होंने मारुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार को हराया था। गणेशमूर्ति ए. को 255432 वोट मिला था।

इरोड लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें से एक सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. इरोड में कुमारपलायम (Kumarapalayam), इरोड ईस्ट(Erode East), इरोड वेस्ट (Erode West), मोदकुरिची (Modakurichi),धारापुरम (Dharapuram), कंग्यम (Kangayam) विधानसभा सीटें शामिल हैं।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?