45 यात्रियों से भरी बस जा रही थी दिल्ली से बिहार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 30 जख्मी

दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही एक यात्री बस आधी रात को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस यात्री बस में 45 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में 30 लोगों को चोट आई है। घायलों को पीजीआई में इलाज चल रहा है।

इटावा. दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही एक यात्री बस आधी रात को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस यात्री बस में 45 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में 30 लोगों को चोट आई है। घायलों को पीजीआई में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किमी मार्क के पास हुआ है। ये इलाका इटावा जिले में पड़ता है। 

इटावा SSP ने दी जानकारी 

Latest Videos

SSP इटावा आकाश तोमर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही थी। आधी रात का वक्त होने की वजह से ज्यादातर सवारी सो रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस तेज रफ्तार में भाग रही थी, तभी बस ने बैलेंस खो दिया और पलट गई। 

पुलिस के मुताबिक, बस में 45 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 घायल हुए। उन्हें सैफई के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। यहां इनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 14 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया है। 16 यात्रियों का इलाज अभी भी इलाज जारी है। इनमें कुछ यात्रियों को ज्यादा चोट लगी है।

यूपी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों में बस पलटी है। बता दें, एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार की वजह से कई हादसों की खबरें आती रहती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल