पूर्व ASI निदेशक केके मोहम्मद ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया 'मोस्ट परफेक्ट'

बता दें कि केके मोहम्मद ने जब ये बयान दिया था कि अयोध्या में राम का आस्तित्व है तो उन्हें विभागीय कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि केके मोहम्मद ने कहा कि झूठ बोलने के बजाए वो अपना फर्ज निभाते हुए मरना पसंद करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 11:23 AM IST / Updated: Nov 09 2019, 08:09 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पूर्व निदेशक केके मोहम्मद ने अयोध्या में भूमि विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मोस्ट परफेक्ट बताया है। एएसआई की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर ही कोर्ट ने माना कि बाबरी मस्जिद के नीचे जो अवशेष थे वह इस्लामिक नहीं थे बल्कि वहां एक मंदिर था। 

उन्होंने कहा कि यहां पर एक बार फिर से मंदिर ही बनाना चाहिए। इस फैसले पर केके मोहम्मद ने सहमति और खुशी जाहिर की। मोहम्मद हमेशा से ही विवादित स्थल पर मंदिर होने का दावा करते रहे हैं।

Latest Videos

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज वह खुद को 'दोषमुक्त' महसूस कह रहे हैं क्योंकि मंदिर की बात करने पर उनको कुछ समूहों की ओर से धमकी दी गई थी। शनिवार को आए कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर उन्होंने कहा कि यह बिलकुल वही फैसला है जैसा सब लोग चाहते थे।

केके मोहम्मद केरल के कालीकट के रहने वाले हैं। वो पूर्व महानिदेशक पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के बीबी लाल की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। केके मोहम्मद 1976 में बनी उस टीम का हिस्सा भी रहे हैं, जिसने राम जन्म भूमि संबंधी पुरातात्विक खुदाई भी की थी। हालांकि जब उन्होंने उस वक्त ये बयान दिया था कि अयोध्या में राम का अस्तित्व है तो उन्हें विभागीय कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन केके मोहम्मद ने कहा कि झूठ बोलने के बजाए वो अपना फर्ज निभाते हुए मरना पसंद करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut