पूर्व CM शिवराज सिंह बोले; मोदी भगवान राम हैं, तो शाह...दुनिया की कोई ताकत CAA को नहीं रोक सकती

Published : Jan 30, 2020, 08:09 AM IST
पूर्व CM शिवराज सिंह बोले; मोदी भगवान राम हैं, तो शाह...दुनिया की कोई ताकत CAA को नहीं रोक सकती

सार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कि खतरों से नहीं घबराते हैं। वह शेर हैं। यदि नरेंद्र मोदी भगवान राम हैं, तो अमित शाह भगवान हनुमान हैं।"दुनिया की कोई भी ताकत सीएए को लागू होने से नहीं रोक सकती है। 

नई दिल्ली. नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत सीएए को लागू होने से नहीं रोक सकती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेर बताते हुए कहा कि वह खतरों से डरते नहीं है।

भगवान राम है नरेंद्र मोदी 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, "सीएए को लागू होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है। नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कि खतरों से नहीं घबराते हैं। वह शेर हैं। यदि नरेंद्र मोदी भगवान राम हैं, तो अमित शाह भगवान हनुमान हैं।"

इसके पहले भी कर चुके हैं तारीफ 

पिछले साल दिसंबर माह में चौहान ने जयपुर में नागरिकता कानून लाने और पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश से 31 दिसम्बर 2014 तक आए गैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से की थी।

चार राज्यों ने पारित किया है सीएए के खिलाफ प्रस्ताव

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ 27 जनवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को पारित कर दिया और ऐसा करने वाला वह चौथा गैर-भाजपा शासित राज्य बन गया। इससे पहले केरल, राजस्थान और पंजाब ने नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए हैं।

10 जनवरी को लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून

नागरिकता संशोधन कानून में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर, 2014 तक देश में आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन और पारसी समुदाय के सदस्यों को भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद से पारित नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को 12 दिसंबर को अपनी संस्तुति प्रदान की थी। राष्ट्रपति की संस्तुति के साथ ही यह कानून बन गया था और यह 10 जनवरी को जारी अधिसूचना के बाद देश में लागू हो गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया