पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के सभी चरण गुरुवार को समाप्त हो गए। मतदान के सभी फेज की समाप्ति के बाद एक्जिट पोल सर्वे के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। एक्जिट पोल के नतीजो के अनुसार केरल में एक बार फिर विजयन सरकार पर जनता ने विश्वास जताया है। जबकि पुडुचेरी में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, तमिलनाडु में सत्ता का उलटफेर होता दिख रहा है। यहां डीएमके सरकार बनाने जा रही है।
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के सभी चरण गुरुवार को समाप्त हो गए। मतदान के सभी फेज की समाप्ति के बाद एक्जिट पोल सर्वे के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। एक्जिट पोल के नतीजो के अनुसार केरल में एक बार फिर विजयन सरकार पर जनता ने विश्वास जताया है। जबकि पुडुचेरी में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, तमिलनाडु में सत्ता का उलटफेर होता दिख रहा है। यहां डीएमके सरकार बनाने जा रही है।
तमिलनाडु : कुल सीटें- 234, बहुमत- 118
इंडिया टुडे -एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, एनडीए को 74 से 84 सीटे मिलने का अनुमान है। वहीं, यूपीए को 40-50 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, एआईएडीएमके+ को 58-70 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, डीएमके+ को 160-172 सीटें मिलती दिख रही हैं।
चाणक्य-न्यूज 24 के मुताबिक, AIADMK+ को 57 ± 11 , DMK+ को 175 ± 11 सीटें मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक-CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु में डीएमके को 160-170, एआईएडीएमके को 58-68 सीटें मिलने का अनुमान है।
________________________________________
केरल: कुल सीटें- 140, बहुमत- 71
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, इस बार भी लेफ्ट सत्ता में बरकरार रहेगी। एलडीएफ को 104-120 सीटें, यूडीएफ को 20-36, और भाजपा को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, एलडीएफ को 71-77 सीटें, यूडीएफ को 62-68 सीटें, भाजपा को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
चाणक्य के मुताबिक, केरल में एलडीएफ को 102 ± 9 , यूडीएफ को 35 ± 9 और भाजपा को 3 ± 3 मिलती दिख रही हैं।
रिपब्लिक-CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, LDF को 72 से 80 सीटें मिल सकती है। जबकि UDF को 58-64 सीटें मिलने की संभावना है। वही, NDA को सिर्फ 1-5 सीटें जाती हुई दिख रही है।
________________________________________
पुडुचेरी: कुल सीटें- 30 बहुमत के लिए- 16
रिपब्लिक-CNX एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 16-20 और कांग्रेस को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, भाजपा को 19-23, कांग्रेस को 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है।
केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की 2016 चुनाव में यह रही स्थिति
तमिलनाडु
कुल सीटें: 232
बहुमत के लिए : 117
पार्टी सीटें वोट%
अन्नाद्रमुक 134 41.3 प्रतिशत
द्रमुक 89 32.1 प्रतिशत
कांग्रेस 08 6.5 प्रतिशत
आईएमएल 01 0.7 प्रतिशत
पुडुचेरी
कुल सीटें 30
बहुमत के लिए- 16
पार्टी सीटें वोट प्रतिशत
कांग्रेस 15 31.1 प्रतिशत
एआईएनआरसी 8 28.6 प्रतिशत
अन्ना द्रमुक 4 17.1प्रतिशत
द्रमुक 02 9 प्रतिशत
निर्दलीय 01 8 प्रतिशत
केरल
सीटेंः 140
2016 में किसने कितनी सीटें जीती
पार्टी सीटें
सीपीआई (एम) 58
कांग्रेस 22
सीपीआई 19
आईएमएल 18
निर्दलीय 06
अन्य 17