दिल्ली-इंदौर मार्ग पर अगले महीने से रोजाना उड़ान शुरू करेगी विस्तार एयरलाइन

Published : Sep 14, 2019, 07:24 PM IST
दिल्ली-इंदौर मार्ग पर अगले महीने से रोजाना उड़ान शुरू करेगी विस्तार एयरलाइन

सार

नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) विस्तार एयरलाइन ने दिल्ली-इंदौर मार्ग पर 26 अक्टूबर से रोजाना उड़ान शुरू करने की शनिवार को घोषणा की।

नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) विस्तार एयरलाइन ने दिल्ली-इंदौर मार्ग पर 26 अक्टूबर से रोजाना उड़ान शुरू करने की शनिवार को घोषणा की।


कंपनी के पास अभी 32 विमान हैं
कंपनी के बेड़े में अभी 32 विमान हैं।कंपनी ने कहा कि इंदौर उसके नेटवर्क का 30वां गंतव्य बन जाएगा। कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, ‘‘इंदौर एक मुख्य विनिर्माण केंद्र है और अब एसएमई के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है। इंदौर में हवाई संपर्क की अच्छी मांग देखी जा रही है।’’

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए
School Holiday Today: आज स्कूल खुले हैं या बंद? दिल्ली-यूपी से चेन्नई-केरल तक बड़ी अपडेट