जम्मू से 7 किलो IED बरामद, शहर में 3-4 जगहों पर धमाके की थी साजिश; PAK में बैठे आका दे रहे थे संदेश

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम हुई है। सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड से विस्फोटक बरामद किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। हालांकि, अभी और जानकारी आना बाकी है। 

श्रीनगर. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम हुई है। सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड से विस्फोटक बरामद किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अफसरों ने बताया कि जम्मू बस अड्डे के पास से करीब 7 किलो आईईडी बरामद हुआ है। आतंकी पुलवामा की दूसरी बरसी पर बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। 

जम्मू कश्मीर आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि पुलवामा की बरसी पर आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सोहेल नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया। उसकी बताई हुई जगह से 6-6.5 किलो आईईडी बरामद किया गया। 

Latest Videos

पाकिस्तान से आईईडी प्लांट करने का मिला था संदेश
पूछताछ में सोहेल ने खुलासा किया कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है और उसे पाकिस्तान के अल बद्र तंजीम से आईईडी प्लांट करने का मैसेज मिला था। आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि सोहले को 3-4 जगह आईईडी लगानी थी। इसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार शामिल है। सोहेल को इनमें से किसी एक जगह पर  IED रखना था। इससे काफी बड़ा धमाका हो सकता था। इसके बाद उसका प्लान यहां से श्रीनगर जाने का था। यहां वह अल बद्र तंजीम के ग्राउंड वर्कर अख्तर शकील खान से मिलता। 

इस मामले की जानकारी चंडीगढ़ के एक और शख्स काजी वसीम को थी। उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा आबिद नबी को गिरफ्तार किया गया है। 


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का हाथ था। भारतीय वायुसेना ने इस हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक की थी। इसमें जैश के ठिकाने को वायुसेना ने तबाह कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui