
जम्मू. करीब एक दशक के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट(Jammu airport) का 8000 फीट लंबा रनवे चालू हो गया। इससे पहले यह रनवे 6700 फीट लंबा था। इसके कारण यहां विमानों को टेकऑफ और लैंडिंग में दिक्कत होती थी। यानी रनवे छोटा होने से विमानों को अपनी क्षमता से कम वजन लेकर आना पड़ता था। वहीं, पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान रोकना पड़ता था।
इंडियन एयर फोर्स ने दी वाटर कैनन से सलामी
शुक्रवार को विस्तारित 8000 फीट लंबे रनवे से इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने उड़ान भरी। इस मौके पर भारतीय वायु सेना(IAF) ने वाटर कैनन से उसे सलामी दी। जम्मू एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार एयरपोर्ट अथारिटी ने एयरफोर्स व एमइएस के सहयोग से पूरा किया है। नए रनवे की शुरुआत के मौके पर डायरेक्टर एयरपोर्ट जम्मू संजीव कुमार गर्ग एयर कमाडोर जीएस बुल्लर व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
2019 को मिली थी विस्तार को मंजूरी
केंद्र ने 22 जुलाई 2019 को एयरपोर्ट पर रनवे के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी दी थी। जम्मू हवाई अड्डा 1985 से एक्टिव है। यह भारतीय वायु सेना के अंतर्गत आता है। इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) संचालित करता है। अधिकारियों के मुताबिक, रनवे के अलावा 2800 मीटर की दीवार और मजबूत फुटपाथ सर्कल रोड का निर्माण भी किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एयरबस 321 के लिए डिजाइन किए गए टर्न पैड का भी निर्माण हुआ है।
यह भी जानें
डायरेक्टर एयरपोर्ट जम्मू संजीव कुमार गर्ग ने एयरपोर्ट के रनवे विस्तारीकरण का काम पूरा होने पर निर्माण एजेंसियों व संबंधित विभागों का आभार जताते हुए कहा कि नए टर्निमल से यात्रियों को सहूलियत होगी। एक दशक पहले जम्मू एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 5879 फीट यानि 1780 मीटर थी। जबकि राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर यह कम से कम 7500 फीट यानी करीब 2300 मीटर होनी चाहिए। लंबी कवायद के बाद पहले फेज में इसकी लंबाई 6700 फीट की गई। अब इसे 8000 फीट कर दिया गया है। रनवे विस्तार के लिए एयरपोर्ट से सटी सेना की जमीन के बदले सुजवां इलाके में जमीन दी गई। वहीं पशु पालन विभाग की बेलीचराना में भूमि का अधिग्रहण किया गया। यहां टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.