मुख्यमंत्री कार्यालय में अनोखा भ्रष्टाचार, खा गए 3.6 करोड़ के अंडे के पफ?

आंध्र प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए ₹3.6 करोड़ रुपये के अंडे के पफ खरीदे जाने का मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 23, 2024 5:22 AM IST

संसदीय चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए थे। इस चुनाव में भाजपा, तेलुगु देशम गठबंधन ने अधिकांश सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता हासिल की है। वहीं, नए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।

 

Latest Videos

इस बीच, जगन मोहन के शासनकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए अंडे के पफ खरीदने में भ्रष्टाचार का नया आरोप सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, 2019 से 2024 तक आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व वाली जगन मोहन सरकार के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए ₹3.62 करोड़ रुपये के अंडे के पफ खरीदे गए।

 

तेलुगु देशम पार्टी ने आरोप लगाया है कि एक साल में औसतन ₹72 लाख रुपये के अंडे के पफ खरीदे गए। इस हिसाब से हर दिन 993 अंडे के पफ खाने का अनुमान है। पूरे कार्यकाल में कुल 18 लाख अंडे के पफ खरीदे गए। पार्टी ने सवाल उठाया है कि अगर पिछले 5 सालों में सिर्फ पफ पर ही 3.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए तो बाकी पैसों का क्या हुआ होगा?

Share this article
click me!

Latest Videos

नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया