आस्था नहीं सिर्फ कानूनी दायरे में अयोध्या पर स्वीकार है कोर्ट का हर फैसला: मौलाना मदनी

जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट का फैसला आस्था की बुनियाद पर ना होकर कानूनी दायरे में होगा और कोर्ट के फैसले को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ससम्मान स्वीकार करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से गाय के नाम पर तो कभी जय श्री राम के नाम पर धार्मिक जुनून पैदा करके देश की हिन्दू-मुस्लिम बुनियाद हिलाने की कोशिश हो रही है, वो शर्मनाक है।

नई दिल्ली. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पूर्व देश भर में अमन चैन बरकरार रखने के लिए तमाम कवायदें की जा रही है। इन सब के बीच जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा है कि 'वर्तमान में देश आंतरिक और बाहरी दोनों स्तरों पर चुनौतियों से गुजर रहा है और हालात चिंताजनक हैं। मदनी ने कहा कि मुसलमानों का दृष्टिकोण पूर्णतः ऐतिहासिक तथ्यों, सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर है। बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को तोड़कर या किसी मंदिर की जगह पर नहीं किया गया था। हमें पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट का फैसला आस्था की बुनियाद पर ना होकर कानूनी दायरे में होगा और कोर्ट के फैसले को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ससम्मान स्वीकार करेगी.'

डरे सहमें हैं लोग

Latest Videos

अयोध्या विवाद के बीच एक ओर जहां अपीलों का दौर जारी है। वहीं, मदनी ने कहा कि 'आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौजूदा परिस्थितियों से लोग डरे सहमे हैं और एक अविश्वास की भावना आई है। इसके साथ ही मदनी ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का जिक्र करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान जिसमें उन्होंने "गैर मुस्लिम सभी धर्मों को भारतीय नागरिकता देने" की बात कही, शर्मनाक है। अमित शाह के बयान से स्पष्ट है कि उनके निशाने पर सिर्फ मुस्लिम हैं और गृहमंत्री की सोच संविधान की धारा 14-15 के विरुद्ध हैं, जिसमें सभी धर्मों को उनके धार्मिक भाषा, खान-पान, रहन-सहन के नाम पर किसी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं करने की बात की है।'

कश्मीरियों संग होगा न्याय

मौलाना मदनी ने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि 'किसी भी समस्या का हल सिर्फ और सिर्फ बातचीत से ही निकाला जा सकता है। हमें कश्मीरियों से बातचीत के दरवाजे खुले रखने चाहिए क्योंकि ताकत के बल पर जन आंदोलनों का मुकाबला नहीं किया जा सकता है। अभी अनुच्छेद 370 का  मामला कोर्ट में है और हमें यह पूर्ण विश्वास है कि कश्मीरियों के साथ न्याय होगा।' नागरिकों से अफवाहों में यकीन न करने की अपील करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि 'हमारे मतभेद किसी भी राजनीतिक दल या संगठन से नहीं हैं बल्कि हमारा विरोध हमेशा से ही उस विचारधारा से है जो देश की गंगा-जमुनी तहजीब और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को खत्म करने की होती है। आज जिस तरह से गाय के नाम पर तो कभी जय श्री राम के नाम पर धार्मिक जुनून पैदा करके देश की हिन्दू-मुस्लिम बुनियाद हिलाने की कोशिश हो रही है, वो शर्मनाक है।'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा