Fake TRP Case: अर्नब की मुश्किलें बढ़ी, दूसरी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए गोस्वामी

इस मामले में सह आरोपी के तौर पर प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिवा सुंदरम का भी नाम है। अब तक पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

मुंबई. फेक टीआरपी (Television Rating Points) मामले में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई पुलिस ने अपनी दूसरी चार्जशीट में अर्नब को आरोपी बनाया है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में अपनी दूसरी चार्जशीट दायर की। मामले की जांच कर रही पुलिस की क्राइम इंटलिजेंस यूनिट ने मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपपत्र पेश किया।

अर्बन गोस्वामी के वकील ने कहा, "अन्य लोगों के अलावा, गोस्वामी और एआरजी आउटलियर को आरोप पत्र में आरोपी बनाया गया है। फेक टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में तब सामने आया जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी नंबरों में हेराफेरी कर रहे हैं।

Latest Videos

इस मामले में सह आरोपी के तौर पर प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिवा सुंदरम का भी नाम है। अब तक पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जिसमें बार्क (BARC) के सीईओ पार्थो दास गुप्ता और रिपब्लिक टीवी सीईओ विकास खानचंदानी भी शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?