Fake TRP Case: अर्नब की मुश्किलें बढ़ी, दूसरी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए गोस्वामी

Published : Jun 22, 2021, 04:50 PM ISTUpdated : Jun 22, 2021, 04:51 PM IST
Fake TRP Case: अर्नब की मुश्किलें बढ़ी, दूसरी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए  गोस्वामी

सार

इस मामले में सह आरोपी के तौर पर प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिवा सुंदरम का भी नाम है। अब तक पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

मुंबई. फेक टीआरपी (Television Rating Points) मामले में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई पुलिस ने अपनी दूसरी चार्जशीट में अर्नब को आरोपी बनाया है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में अपनी दूसरी चार्जशीट दायर की। मामले की जांच कर रही पुलिस की क्राइम इंटलिजेंस यूनिट ने मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपपत्र पेश किया।

अर्बन गोस्वामी के वकील ने कहा, "अन्य लोगों के अलावा, गोस्वामी और एआरजी आउटलियर को आरोप पत्र में आरोपी बनाया गया है। फेक टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में तब सामने आया जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी नंबरों में हेराफेरी कर रहे हैं।

इस मामले में सह आरोपी के तौर पर प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिवा सुंदरम का भी नाम है। अब तक पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जिसमें बार्क (BARC) के सीईओ पार्थो दास गुप्ता और रिपब्लिक टीवी सीईओ विकास खानचंदानी भी शामिल हैं।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस का असली जिम्मेदार कौन? बड़ी जांच शुरू
मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस