Fake TRP Case: अर्नब की मुश्किलें बढ़ी, दूसरी चार्जशीट में आरोपी बनाए गए गोस्वामी

इस मामले में सह आरोपी के तौर पर प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिवा सुंदरम का भी नाम है। अब तक पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2021 11:20 AM IST / Updated: Jun 22 2021, 04:51 PM IST

मुंबई. फेक टीआरपी (Television Rating Points) मामले में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुंबई पुलिस ने अपनी दूसरी चार्जशीट में अर्नब को आरोपी बनाया है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में अपनी दूसरी चार्जशीट दायर की। मामले की जांच कर रही पुलिस की क्राइम इंटलिजेंस यूनिट ने मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपपत्र पेश किया।

अर्बन गोस्वामी के वकील ने कहा, "अन्य लोगों के अलावा, गोस्वामी और एआरजी आउटलियर को आरोप पत्र में आरोपी बनाया गया है। फेक टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में तब सामने आया जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी नंबरों में हेराफेरी कर रहे हैं।

Latest Videos

इस मामले में सह आरोपी के तौर पर प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिवा सुंदरम का भी नाम है। अब तक पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जिसमें बार्क (BARC) के सीईओ पार्थो दास गुप्ता और रिपब्लिक टीवी सीईओ विकास खानचंदानी भी शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts