शादी का कार्ड स्कैम: लिंक खोलते ही खाता खाली, जानें ठगों का लूटने का तरीका

शादी का कार्ड आया है, ऐसा कहकर लिंक खोलने पर आपका बैंक खाता खाली! ये क्या है फेक वेडिंग कार्ड स्कैम?
 

जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ रही है। अजीबोगरीब लिंक भेजकर, उसे क्लिक करने के लिए कहकर पहले ही कई लोग पैसे गंवा चुके हैं। हाल ही में, "आपका फ़ोन दो घंटे में बंद हो जाएगा, आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल हो रहा है, हम टेलीफोन विभाग से बोल रहे हैं" जैसे नए स्कैम शुरू हो गए हैं। ये सब कहकर, वो आपको अलग-अलग बटन दबाने को कहते हैं और आखिर में आपका बैंक खाता खाली कर देते हैं। कई लोगों के मोबाइल पर ऐसी कॉल आ रही हैं। अब इन सबसे भी नया एक और स्कैम शुरू हो गया है। वो है फेक वेडिंग कार्ड स्कैम!

जी हाँ। अभी तो शादियों का सीज़न है। कई लोग WhatsApp और ईमेल पर शादी के निमंत्रण भेजते हैं। उनमें से कुछ लोग हमें जानते भी नहीं होते। उनका मोबाइल नंबर हमारे फोन में सेव भी नहीं होता। फिर भी हम सोचते हैं कि कोई जानने वाला या दोस्त होगा। ऊपर से शादी का कार्ड दिखता है। ऐसे में किसी को भी लगेगा कि कोई शादी में बुला रहा है। शादी में जाने का मौका न मिले, तो भी कोई याद करके बुला रहा है, ऐसा सोचकर कोई भी उसे खोल ही लेता है।

Latest Videos

इसी का फायदा उठाकर स्कैमर बैंक खाते लूटने का प्लान बनाते हैं। यही है फेक वेडिंग कार्ड स्कैम। इसकी शुरुआत हमारे ईमेल या WhatsApp पर वेडिंग कार्ड भेजने से होती है। देखने में ये बिलकुल शादी का कार्ड लगता है। ये किसका होगा, ऐसा सोचकर हम उसे खोलने की कोशिश करते हैं। आम तौर पर कार्ड PDF या JPG फॉर्मेट में आते हैं। ये भी देखने में PDF जैसा ही लगता है।

अगर खोलने पर पता चले कि ये APK फाइल है, तो बिना देर किए उसे डिलीट कर दें। अगर ये PDF फाइल भी हो, और उसमें कोई लिंक दिखे, तो उसे भी तुरंत डिलीट कर दें। आजकल शादियों में गूगल मैप लिंक या स्कैन कोड देना आम बात है। उसी तरह दिखने वाला इसमें भी एक लिंक होता है। लेकिन वो असल में APK फाइल होती है। अगर आपने उसे क्लिक कर दिया, तो ये लिंक खुलकर आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी। एक बार लिंक इंस्टॉल हो गई, तो समझो आपका मोबाइल हैक हो गया! फिर आपके मोबाइल की सारी जानकारी चोर चुराकर आपका बैंक खाता खाली कर देंगे, सावधान! कई जगहों पर चोर ये नया खेल शुरू कर चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार