आज विश्वासघात दिवस मनाएंगे किसान, राकेश टिकैत ने कहा- MSP पर वादा पूरा करे केंद्र सरकार

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान संगठन 31 जनवरी को ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मनाने जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विश्वासघात दिवस पूरे देश में मनाया जाएगा। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार अपना वादा निभाए और जल्द से जल्द एमएसपी के लिए कानून बनाए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 4:14 PM IST / Updated: Jan 31 2022, 12:03 AM IST

नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान संगठन 31 जनवरी को ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मनाने जा रहे हैं। सोमवार को किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि केंद्र ने एमएसपी के लिए कानून बनाने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विश्वासघात दिवस पूरे देश में मनाया जाएगा। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार अपना वादा निभाए और जल्द से जल्द एमएसपी के लिए कानून बनाए। केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान इस संबंध में वादा किया था। इसके साथ ही हमारी मांग है कि आंदोलन के दौरान जिन किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे, वे मुकदमे वापस लिए जाएं।

Latest Videos

राकेश टिकैत ने इस संबंध में ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ 31 जनवरी को देशव्यापी "विश्वासघात दिवस" मनाया जाएगा। सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है।

 

एक साल तक चला था किसान आंदोलन
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आंदोलन किया था। किसानों का आंदोलन एक साल चला। किसान कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहे थे। किसानों के आंदोलन के चलते केंद्र सरकार पीछे हटने को मजबूर हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ था। किसानों ने आंदोलन खत्म करने के लिए एमएसपी कानून की मांग की थी। किसानों का कहना है कि केंद्र ने तब जल्द ही एमएसपी कानून बनाने की बात कही थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया है।

 

ये भी पढ़ें
 

RRB NTPC भर्ती विवाद : रेलवे ने कहा- अपरेंटिस किए हुए युवाओं को बिना भर्ती प्रक्रिया के नहीं दे सकते नौकरी

यूपी चुनाव: अमित शाह का चैलेंज अखिलेश यादव ने किया स्वीकार, ट्वीट कर कहा, 'हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं'

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास