फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, मुकेश राजपूत ने कायम रखा बीजेपी का भरोसा, सपा से मामूली अंतर से जीते

FARRUKHABAD Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी ने यूपी की फर्रूखाबाद सीट पर मुकेश राजपूत ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा ने डॉ. नवल किशोर शाक्य को मात्र 2408 वोटों से शिकस्त दी है। बसपा के क्रांति पांडे तीसरे स्थान पर रहे। 

FARRUKHABAD Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने यूपी की फर्रूखाबाद सीट पर मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) को ने जीत दर्ज की है। मुकेश राजपूत ने सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य को 2408 मतों से हराया। बसपा ने क्रांति पांडे (Kranti Pandey) तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा के मुकेश राजपूत को 484722 वोट मिले। सपा के नवल किशोर को 482314 वोट मिले। बसपा के क्रांति पाण्डेय को 45130 वोट मिले। कुल 10,27,186 वोटो की गिनती हुई है। 

फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- BJP प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव 2019 जीता

- मुकेश राजपूत के पास 2019 के चुनाव में कुल जमा-पूंजी 7 करोड़ रु. थी

- 2014 में फर्रुखाबाद की जनता ने भाजपा के मुकेश राजपूत बनाया विनर

- फर्रुखाबाद लोकसभा इलेक्शन 2009 में कांग्रेस के सलमान खुर्शीद थे विनर

- सलमान खुर्शीद ने 2009 में अपनी प्रॉपर्टी 2 करोड़ रु., कर्ज 47 बताया था

- 2004 में फर्रुखाबाद सीट पर सपा प्रत्याशी चन्द्र भूषण सिंह का कब्जा था

- चन्द्र भूषण सिंह (मुन्नू बाबू) के पास 2004 में 95 लाख रु. की दौलत थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान फर्रुखाबाद सीट पर 1708585 मतदाता थे, जबकि 2014 के चुनाव में यह संख्या 1613781 था। भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के चुनाव में फर्रुखाबाद सीट पर कमल खिलाया था। मुकेश राजपूत ने 569880 वोट पाकर बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को हराया था। उन्हें 348178 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में फर्रुखाबाद सीट पर बीजेपी को बहुमत मिला था। मुकेश राजपूत को 406195 वोट, जबकि सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव को 255693 वोट मिला था।

 

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम