पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के पिता ने कहा, बेटी 100% गलत, मैं जमानत नहीं कराउंगा

बेंगलुरु में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली छात्रा के पिता ने बेटी के बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा, उनकी बेटी 100% गलत है। उसे पीटा जाना चाहिए। उसे 6 महीने तक जेल में डालना चाहिए, मैं उसकी जमानत नहीं कराउंगा। 

बेंगलरु. बेंगलुरु में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली छात्रा के पिता ने बेटी के बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा, उनकी बेटी 100% गलत है। उसे पीटा जाना चाहिए। उसे 6 महीने तक जेल में डालना चाहिए, मैं उसकी जमानत नहीं कराउंगा। 

बेंगलुरु में नागरिकता कानून के विरोध में एक रैली की गई थी। इसमें पत्रकारिता की छात्रा अमूल्य लियोना आयोजकों में एक थीं। इससे पहले ओवैसी अपनी स्पीच खत्म करते उसने मंच से ही तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद लोगों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की।

Latest Videos

अमूल्य ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा, हिंदुस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के बीच फर्क है। इससे पहले कि वह अपनी बात पूरी करती, वहां मौजूद आयोजकों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की। कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया।

'बेटी को जेल में डालना चाहिए'
द न्यूज मिनट वेबसाइट के मुताबिक, छात्रा के पिता का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें तीन लोग नजर आ रहे हैं। वे छात्रा के पिता से पूछ रहे है कि क्या वे अपनी बेटी के बयान की निंदा करेंगे और उसे घर में नहीं घुसने देंगे। इस पर पिता ने कहा, मेरी बेटी ने जो कहा, वो 100% गलत है। उसे 6 महीने जेल में डालना चाहिए। उसकी पिटाई भी होनी चाहिए। 

जब 3 लोगों में से एक ने उनसे पूछा गया कि क्या आप उसकी जमानत कराएंगे? पिता ने जवाब दिया कि मैं ना तो बेटी की जमानत कराउंगा और ना ही उसके लिए वकील करेंगे। इस दौरान लोगों ने पिता से भारत माता की जय के नारे भी लगवाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल