पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के पिता ने कहा, बेटी 100% गलत, मैं जमानत नहीं कराउंगा

Published : Feb 21, 2020, 10:52 AM ISTUpdated : Feb 21, 2020, 10:53 AM IST
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के पिता ने कहा, बेटी 100% गलत, मैं जमानत नहीं कराउंगा

सार

बेंगलुरु में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली छात्रा के पिता ने बेटी के बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा, उनकी बेटी 100% गलत है। उसे पीटा जाना चाहिए। उसे 6 महीने तक जेल में डालना चाहिए, मैं उसकी जमानत नहीं कराउंगा। 

बेंगलरु. बेंगलुरु में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली छात्रा के पिता ने बेटी के बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा, उनकी बेटी 100% गलत है। उसे पीटा जाना चाहिए। उसे 6 महीने तक जेल में डालना चाहिए, मैं उसकी जमानत नहीं कराउंगा। 

बेंगलुरु में नागरिकता कानून के विरोध में एक रैली की गई थी। इसमें पत्रकारिता की छात्रा अमूल्य लियोना आयोजकों में एक थीं। इससे पहले ओवैसी अपनी स्पीच खत्म करते उसने मंच से ही तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद लोगों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की।

अमूल्य ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा, हिंदुस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के बीच फर्क है। इससे पहले कि वह अपनी बात पूरी करती, वहां मौजूद आयोजकों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की। कुछ देर बाद वहां पुलिस पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया।

'बेटी को जेल में डालना चाहिए'
द न्यूज मिनट वेबसाइट के मुताबिक, छात्रा के पिता का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें तीन लोग नजर आ रहे हैं। वे छात्रा के पिता से पूछ रहे है कि क्या वे अपनी बेटी के बयान की निंदा करेंगे और उसे घर में नहीं घुसने देंगे। इस पर पिता ने कहा, मेरी बेटी ने जो कहा, वो 100% गलत है। उसे 6 महीने जेल में डालना चाहिए। उसकी पिटाई भी होनी चाहिए। 

जब 3 लोगों में से एक ने उनसे पूछा गया कि क्या आप उसकी जमानत कराएंगे? पिता ने जवाब दिया कि मैं ना तो बेटी की जमानत कराउंगा और ना ही उसके लिए वकील करेंगे। इस दौरान लोगों ने पिता से भारत माता की जय के नारे भी लगवाए। 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...