बैंक में जमा आपके पैसे पर सरकार का बड़ा एलान, इतने लाख रु. तक का डिपोजिट होगा सेफ

देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में बैंकों को मजबूत करने पर ख़ास ध्यान दिया है। इसका सीधा फायदा आम इंसान को मिलेगा। इस बजट की सबसे ख़ास बात ये रही कि बैंकों के दिवालिया होने पर अब जिन लोगों के पैसे बैंक में जमा हैं, उनकी सुरक्षित राशि को बढ़ा दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 7:43 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 02:23 PM IST

नई दिल्ली: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में बैंकों को मजबूत करने पर ख़ास ध्यान दिया है। इसका सीधा फायदा आम इंसान को मिलेगा। इस बजट की सबसे ख़ास बात ये रही कि बैंकों के दिवालिया होने पर अब जिन लोगों के पैसे बैंक में जमा हैं, उनकी सुरक्षित राशि को बढ़ा दिया गया है।  

बैंक के डूबने पर पहले क्या? 
अगर बैंक के नियमों पर गौर करें, तो डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की ओर से तय गए नियमों के मुताबिक, ग्राहकों को अभी तक 1 लाख रुपये की सुरक्षा की गारंटी मिलती थी। इसमें मूलधन और ब्‍याज दोनों को शामिल थे। यानी अगर आपने बैंक में 10 लाख रुपए जमा किये हैं और अगर बैंक डूब जाता है, तो आपको सिर्फ 1 लाख रुपए ही वापस मिलेंगे। बाकी का अमाउंट आपको मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती। 

Latest Videos

नए बजट में मिलेगा ये फायदा 
निर्मला सीतारमण ने इस नए बजट में पैसा जमा कराने वालों के लिए 5 लाख का बीमा का ऐलान किया है। निर्मला ने कहा कि भरोसेमंद और मजबूत फाइनेंशियल सेक्टर की देश को  जरूरत है। साथ ही फाइनेंशियल आर्किटेक्चर में लगातार मजबूती की जरूरत है। इसलिए हमने कुछ बैंकों का विलय किया है। पब्लिक सेक्टर बैंकों में हमने पूंजी लगाई है ताकि वे प्रतिस्पर्धी बनें। सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों पर निगरानी की व्यवस्था है ताकि लोगों का जमा पैसा सुरक्षित रहे। डिपॉजिट इंश्योरेंस कवरेज को भी विस्तार दिया है। डिपॉजिटर के लिए इंश्योरेन्स कवर एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया जा रहा है।'

1 लाख की राशि बढ़कर हुई 5 लाख 
नए ऐलान के मुताबिक, अब अगर बैंक डूबता है तो लोगों की सुरक्षित जमा राशि 5 लाख रुपए कर दी गई है। यानी अब किसी भी बैंक के ग्राहक को बैंक के डूबने के बाद कम से कम 5 लाख रुपए वापस मिलेंगे। इसके लिए नए बजट में बैंकों की स्थिति मजबूत करने के लिए सरकार फंड रिलीज करेगी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts