बजट से पहले आर्थिक सर्वे, ऐसे 10 नए विचारों की पैरवी, जिससे अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

बजट 2020-21 से पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 का आर्थिक सर्वे पेश किया। इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने तैयार किया। सर्वे में 10 नई बातों को लिखा गया है, जिससे बाजार और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। 

नई दिल्ली. बजट 2020-21 से पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 का आर्थिक सर्वे पेश किया। इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने तैयार किया। सर्वे में 10 नई बातों को लिखा गया है, जिससे बाजार और अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। हर साल बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे आता है, जिसमें बजट मे अगले वित्त वर्ष के अनुमानित खर्च और आमदनी का लेखाजोखा होता है। सर्वे बताता है कि किसी वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की हालत कैसी रही।

इकॉनोमिक सर्वे 2020 की 3 मुख्य बातें
1- सर्वे में 10 नई बातों की पैरवी की गई है, जिससे बाजारों के साथ ही अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
2- सर्वे के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 6 से 6.5% रहने की उम्मीद है।
3- सर्वे में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुस्ती का भारत पर असर पड़ा है। वित्तीय क्षेत्र में सुस्ती का चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ पर असर पड़ा है।

Latest Videos

पिछले साल के सर्वे में क्या था?
पिछली बार भी बजट पेश करने से पहले सर्वे पेश किया गया था, जिसमें मोदी सरकार का वह ब्लू प्रिंट पेश किया गया था, जिसमें यह बताया गया कि कैसे सरकार, भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम