चिकित्साकर्मियो को 50 लाख का बीमा, महिलाओं को फ्री सिलेंडर, गरीबों को फ्री दाल चावल, सरकार का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा, तीन महीने के लिए चिकित्सा बीमा कवर के रूप में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा होगा। उन्होंने कहा, उम्मीद है हम इस अवधि में वायरस को हराने में सक्षम होंगे। 

नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन के बाद आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया। इसके तहत कोरोना से लड़ने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा और मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दिया है। इसके अलावा और भी योजनाओं को रखा गया है।  

चिकित्साकर्मियों के लिए: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे चिकित्साकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की गई। वित्त मंत्री ने कहा, तीन महीने के लिए चिकित्सा बीमा कवर के रूप में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा होगा। वित्त मंत्री ने कहा, उम्मीद है हम इस अवधि में वायरस को हराने में सक्षम होंगे। देशभर में 22 लाख हेल्थ वर्कर्स हैं। 12 लाख डॉक्टर्स हैं।

Latest Videos

गरीबों को खाने के लिए: वित्त मंत्री ने कहा, गरीबों को अन्न और धन की मदद दी जाएगी। कोई भूखा न रहे। इसलिए गरीबों तक पहुंचना जरूरी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। सरकार सुनिश्चित करेगी कि एक भी व्यक्ति बिना खाने के न सोए। 80 करोड़ गरीबों को राशन के अलावा 3 महीने तक 10 किलो गेहूं या चावल एक्ट्रा दिया जाएगा। इसके अलावा एक किलो दाल भी दी जाएगी। यह अतिरिक्त लाभ मुफ्त दिया जाएगा। 

किसानों के लिए: पीएम किसान योजना, किसान सम्मान निधि का फायदा 8 करोड़ 70 लाख किसानों को मिलेगा। किसानों को अप्रैल के पहले हफ्ते तक 2 हजार खाते में डाल दिए जाएंगे। इससे 8.69 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा।

मनरेगा मजदूरों के लिए: निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है।

बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए: निर्मला सीतारमण ने कहा, देश के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 3 महीने तक 1 हजार रुपए अतिरिक्त मिलेगा। यह दो किस्तों में दिया जाएगा। 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

महिलाओं के लिए: वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे। इससे 20 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे। वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दीनदयाल योजना के तहत उनको 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। यह अमाउंट पहले 10 लाख था।

नौकरी करने वालों के लिए: संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जो नौकरी करने या देने वाले हैं या वो संस्थान जहां पर 100 से कम इम्प्लॉई है जो 15 हजार से कम का वेतन पाते हैं। उनके लिए सरकार नौकरी करने वाले और नौकरी देने का 12-12% ईपीएफ हिस्सा सरकार देगी। यह वहां लागू होगा जहां 100 से कम इम्प्लाई हैं और 90% कर्मचारी 15 हजार से कम वेतन पाते हैं। इससे 80 लाख से ज्यादा मजदूरों और 4 लाख से ज्यादा संस्थाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने पीएफ स्कीम रेगुलेशन में भी बदलाव किया। उन्होंने कहा, नॉन रिफंडेबल एडवांस 75% जमा रकम या तीन महीने का वेतन, जो भी कम होगा उसे निकाल सकते हैं। 

भवन निर्माण करने वाले मजदूरों के लिए: इन मजदूरों के लिए राज्य सरकारों को अधिकार दिए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा, निर्माण कार्य में लगे वर्कर्स के लिए वेलफेयर फंड में 31 हजार करोड़ रुपए हैं। 3.5 करोड़ निर्माण कार्य में लगे मजदूर हैं। किसी आपदा की स्थिति में इस धन का इस्तेमाल राज्य सरकारें कर सकती हैं। 

भारत में कोरोना की स्थिती: देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 650 के पार पहुंच चुकी है। 16 दिन में 18 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। 26 मार्च की सुबह आकड़ें आए हैं, जिसके मुताबिक, श्रीनगर में 65 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं मुंबई में 65 साल की महिला और गुजरात के भावनगर में 70 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। 25 मार्च की बात करें तो तमिलनाडु के मदुरै में 54 साल, एमपी के उज्जैन में 65 साल औक अहमदाबाद में 85 साल के बुजुर्ज की मौत हो गई। 

दुनिया में कोरोना की स्थिती: दुनिया के 195 देशों में कोरोना के 4,71,820 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इसमें से 21,297 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां 1,14,703 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी