वित्त मंत्री सीतारमण ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड, दिया इतिहास का सबसे लंबा 2.40 घंटे का बजट भाषण

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए एक नया इतिहास रचा है। जिसमें उन्होंने 2.40 मिनट तक बजट भाषण दिया है। इससे पहले सीतारमण ने दोबारा सरकार बनने के बाद अनपूरक बजट 2019 को पेश करते सीतारमण ने करीब 2 घंटे 5 मिनट तक  भाषण दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 8:38 AM IST

नई दिल्ली. मोदी 2.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020-21 के लिए पेश किया। इस दौरान उन्होंने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने समय के हिसाब से सबसे लंबा बजट भाषण दिया। जिसमें उन्होंने 2 घंटे 40 मिनट तक लगातार भाषण दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में बजट पेश करने के लिए 2 घंटे 13 मिनट का समय लिया था। साथ ही सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री हैं।

पिछली बार दिया था 2.05 घंटे भाषण 

Latest Videos

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए एक नया इतिहास रचा है। जिसमें उन्होंने 2.40 मिनट तक बजट भाषण दिया है। इससे पहले सीतारमण ने 2019 में दोबारा सरकार बनने के बाद अनपूरक बजट पेश करते हुए 2019 में  बजट पेश करते हुए सीतारमण ने करीब 2 घंटे पांच मिनट तक बजट भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने पानी भी नहीं पिया था। जिसके बाद पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की थी। 

शब्द के हिसाब से सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम है। उनके 1991 के बजट भाषण में 18,177 शब्द थे। इस मामले में अरुण जेटली दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। उनका 2017 में बजट भाषण 18,604 शब्दों का था। 2015 में जेटली का बजट भाषण 18,122 शब्दों, 2018 में 17,991 और 2014 में 16,528 शब्दों का था।

हिरूभाई ने 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था

1977 में हिरूभाई एम पटेल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था। मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है। उनके बाद पी चिदंबरम हैं, जिन्होंने 9 बार बजट पेश किए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त