नागर विमानन मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, शिकायतकर्ता ने कहा- एयरपोर्ट पर ठीक से नहीं हो रही जांच

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने शिकायत दर्ज कराई है। हाशमी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार हवाई अड्डों पर यात्रियों की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है और जांच करने वाले कर्मचारी दस्तानों और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 4:03 PM IST

मुजफ्फरपुर. कोरोना वायरस के खतरे के बीच हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच में कथित तौर पर लापरवाही बरतने के आरोप में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के खिलाफ यहां एक अदालत में शनिवार को आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई।

एयरपोर्ट पर सही तरीके से नहीं हो रही है जांच

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने शिकायत दर्ज कराई है। हाशमी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार हवाई अड्डों पर यात्रियों की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है और जांच करने वाले कर्मचारी दस्तानों और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं।

मामले की सुनवाई 31 मार्च को होगी

शिकायत में कहा गया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों के बयान के अनुसार कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए पुरी और उनका मंत्रालय लापरवाही से काम कर रहा है। हाशमी ने भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!