आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज, पार्टी ने किया सस्पेंड

Published : Feb 27, 2020, 10:17 PM ISTUpdated : Feb 27, 2020, 10:19 PM IST
आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज, पार्टी ने किया सस्पेंड

सार

पुलिस ने बताया कि शर्मा के पिता की शिकायत पर हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें  हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दयालपुर थाने में दर्ज हुआ है

नई दिल्ली. IB कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ  FIR दर्ज की गई। जिसके बाद पार्टी ने जांच पूरी होने तक ताहिर को सस्पेंड कर दिया

ताहिर पर इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

पुलिस ने बताया कि शर्मा के पिता की शिकायत पर हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें  हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दयालपुर थाने में दर्ज हुआ है

कौन है ताहिर हुसैन?

ताहिर हुसैन दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा नहीं हैं। हालांकि पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में ताहिर की अच्छी पकड़ है। 2017 में निर्वाचन क्षेत्र से आप के टिकट पर पार्षद बने। पेशे से बिजनसमैन मोहम्मद ताहिर हुसैन ने लगभग 18 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। ताहिर हुसैन आठवीं पास है।

 

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल