
अहमदाबाद। शहर में जगतपुर के पास गणेश जेनेसिस फ्लैट्स की छठी मंजिल पर आग लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। कई लोग अभी भी इमारत में फंसे हैं। सूत्रों के मुताबिक, घटना की वजह एसी का कंप्रेसर फटना बताई जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमएफ दस्तूर के अनुसार- अग्निशमन विभाग ने अब तक 30 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस भीड़ को काबू करने में नाकामयाब रही- अधिकारी
नौवें माले पर दो लोग फंसे हैं। दोनों का वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें नीचे उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि सात लोगों को बचा लिया गया है। बचाव के दौरान फ्लैट के रहवासियों ने दमकलकर्मियों से मारपीट भी की। इस घटना में एक फायर ऑफिसर के घायल होने की सूचना है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.